अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
नवागढ़ ( अमोरा ) -- जिले भर में गणेश चतुर्थी के दिन से विराजित विघ्नविनाशक गणपति बप्पा का ग्यारह दिनों तक पूजापाठ आचार्य के संरक्षण में संपन्न हुआ। अपनी अपनी सुविधानुसार लोग पिछले तीन दिनों से बप्पा को विसर्जित कर रहे हैं जिसका आज अन्तिम दिवस है।
इसी कड़ी में जिले के नवागढ़ विकासखंड के अन्तर्गत आने वाले माँ शँवरीन दाई की पावन धरा ग्राम अमोरा ( महन्त ) में अटल चौक गणेश सेवा समिति द्वारा अनुविभागीय अधिकारी से अनुमति लेने के बाद कोरोना के मद्देनजर शासन द्वारा दिये गये अतिआवश्यक दिशा निर्देशों का पालन करते हुये गणेश चतुर्थी के दिन से गणपति बप्पा की प्राणप्रतिष्ठा की गयी थी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नवागढ़ विकासखंड में शासन से अनुमति लेकर एकमात्र इसी समिति ने भगवान गणेश की स्थापना की थी।इसके आचार्य गौरव पांडेय (मोनू) रहे एवं यजमान द्वासराम साहू सपत्निक रहे। सोशल डिस्टेंसिंग का परिपालन करते हुये प्रतिदिन विघ्नविनाशक गणेश जी की पूजा आराधना की गयी। हर साल तो लोग बैंड और डीजे की धून पर नाचते गाते बप्पा को विदायी देते थे। लेकिन इस बार शासन प्रशासन द्वारा समिति को दिये गये निर्देशानुसार शांतिपूर्ण तरीके से गणेश जी का विसर्जन गाँव के सागर तालाब में संपन्न हुआ। भक्तजन "गणपति बप्पा मोरया , अगले बरस तू जल्दी आ" के साथ जयकारे लगाते नजर आये।अटल चौक गणेश सेवा समिति में अजय यादव (अध्यक्ष) , आशुतोष तिवारी (उपाध्यक्ष) , अरूण तिवारी , विवेक तिवारी , प्रवीण दुबे , शिशिर तिवारी ( गोलू ) , रितेश यादव , टंकेश्वर यादव , मयंक पांडेय , वकील साहू मणिशंकर दुबे , रितिक द्विवेदी का उल्लेखनीय योगदान रहा।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.