अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
मास्को (रूस) -- रक्षामंत्री राजनाथ सिंह शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) की बैठक में हिस्सा लेने के लिये रूस की राजधानी मास्को पहुंँचे। मास्को पहुँचने पर मेजर जनरल बुखतीव यूरी निकोलाईविच ने हवाई अड्डे पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की आगवानी की। वे यहां एससीओ की एक महत्वपूर्ण बैठक में हिस्सा लेने के साथ ही रूस के रक्षा मंत्री सर्गेई शोइगू से मुलाकात करके द्विपक्षीय रक्षा सहयोग बढ़ाने पर चर्चा करेंगे। विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एससीओ सदस्य देशों के सभी आठ रक्षामंत्री आतंकवाद, अतिवाद जैसी क्षेत्रीय सुरक्षा चुनौतियों और उनसे एकजुट होकर निपटने के तरीकों पर चर्चा करेंगे। भारत और चीन के बीच वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर लद्दाख में तीन महीने से भी ज्यादा समय से चल रहे सैन्य गतिरोध होने के चलते इस बार एससीओ बैठक को बेहद अहम माना जा रहा है। एससीओ बैठक में चीन के रक्षा मंत्री जनरल वेई फेंग भी शामिल होंगे, लेकिन भारतीय अधिकारियों का कहना है कि अभी तक राजनाथ सिंह और वेई के बीच संभावित द्विपक्षीय वार्ता की कोई योजना नहीं है। राजनाथ सिंह के दौरे के बाद रूस में 10 सितंबर को SCO की एक और बैठक होनी है, जिसमें कई देशों के विदेश मंत्री शामिल होंगे. गौरतलब है कि SCO के ग्रुप में भारत, रूस, चीन, कजाकिस्तान, तजाकिस्तान, उज्बेकिस्तान, पाकिस्तान जैसे देश शामिल हैं।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.