सी एन आई न्यूज़ के लिए भैयाथान से राहुल नायक की खबर
भारत देश में गाय को माता का दर्जा दिया जाता है और गाय को हम पूछते हैं लेकिन आपको यह बताना चाहेंगे कि गाय को ऐसी अवस्था में रखी जा रही है जिसे देख कर के आपकी अंतर आत्मा को झकझोर देगी जी हां हम बात कर रहे हैं भैयाथान की जहां पर मवेशियों के साथ दुर्व्यवहार की जा रही है आज छत्तीसगढ़ शासन में सरकार ने रोका छे की जैसे महत्वपूर्ण योजना मवेशियों के लिए चलाई है जहां पर सरकार ने नरवा घुरवा बाड़ी जैसी महत्वकांक्षी योजना भी चलाई गई है गायों के लिए गौठान बनाए गए हैं जहां पर मवेशियों को चारा के सुविधा पानी की सुविधा दी जाती है आज भैयाथान में गायों को गोठानो या कांजी हाउस में ना रख कर के वहां के जो देखरेख करने वाले लोग हैं वह मनमानी तरीके से गाय को अपने घर में बांधकर के भूखे प्यासे रख रहे हैं जिससे गाय कमजोर हो रहे हैं और भूख से तड़प कर मर रहे हैं उनको देखने वाला उनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है आज सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं को भैयाथान क्षेत्र में पूर्णता इसका पालन नहीं किया जा रहा है सही मायने में देखा जाए तो गायों के लिए उनकी रक्षा के लिए एक अलग से संग बनी हुई है लेकिन बावजूद इसके गायों की दुर्दशा हो रही है आज गायों को गौठान के बजाय काजी हाउस के बदले घर पर लावारिस पशुओं की तरह रखे जा रहे हैं आज ही एक गाय की हुई है मौत और गाय बीमार अवस्था में हैं उनके शरीर में देख कर के लग रहा है कि उनके शरीर केवल कंकाल से ढका हुआ है बहुत विचित्र मंजर सामने आई है जो कि लावारिस पशुओं को काजी हाउस में रखने के बजाय अपने घर में रख रहे थे जोकि जितने भी लावारिस पशु हैं सभी का स्थिति खराब है उसी में एक गाय की मौत भी हो गई है अगर इस प्रकार की घटना हो रही है तो आखिरकार काजी हाउस का देखरेख करने वाला व्यक्ति कौन है और इसका जिम्मेदारी किसके ऊपर है शासन को अभी तक कुछ भी पता नहीं कि आखिरकार काजी हाउस में कितने पशु रखे जा रहे हैं या उनके पालक कौन हैं सोचने वाली बात है कि जहां मवेशी के लिए गौठान जैसी योजना चलाई जा रही है और तो और सरकार गोबर खरीदनी रही है इसके बावजूद भी मवेशियों की दुर्दशा देखने को मिल रही है
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.