अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
मुम्बई - सेशन कोर्ट से रिया चक्रवर्ती को बड़ा झटका देते हुये उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी है। कोर्ट के फैसला सुनाने के बाद रिया को जेल में ही रहना होगा। गौरतलब है कि ड्रग्स मामले में NDPS कोर्ट रिया चक्रवर्ती को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। एनसीबी ने कोर्ट में अपनी बात रखते हुये कहा था कि मामला अभी खत्म नही हुआ है , उन्हें इस मामले की और आगे जाँच करनी है , ऐसे में रिया और शोविक का न्यायिक हिरासत में रहना जरूरी है। दो दिन की सुनवाई के बाद आज कोर्ट ने रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शौविक चक्रवर्ती समेत 06 लोगों की जमानत याचिका खारिज कर दी है। सेशन कोर्ट ने कहा कि इस मामले में जांच के एंगल को देखते हुए किसी आरोपी को जमानत नहीं दी जा सकती। इस फैसले के बाद अब सभी आरोपियों को सलाखों के पीछे ही रहना होगा। बताते चलें कि पहले दिन रिया एनसीबी की लाकअप में अपनी रात गुजारी थी उसके बाद भायखला महिला जेल में आज उनका तीसरा दिन है।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.