भाटापारा(CNI News) 01/10/2020:- भाटापारा पुलिस थाना प्रभारी महेश ध्रुव को सुचना मिली की 2 लोग बंड़ी मात्रा में अवैध शराब लेकर बिक्री करने लेजा रहे है, सुचना के आधार पर पुलिस ने दबिस देकर आरोपियों को रोकने पर उनके पास से 50 पाव देशी मसाला, 30 पाव देशी प्लेन शराब प्राप्त हुई। जिसकी कीमत लगभग 6100 रूपए है, साथ ही तस्करी में उपयोग किये जा रहे दो पहिया वाहन पैशन प्रो क्रमांक सीजी 04 सीबी 3009 को भी कब्जे में लिया, उक्त वाहन शराब बिक्री करने हेतु उपयोग किये जा रहे दो पहिया वाहन कीमत कुल 20,000 रूपये कुल जूमला 26100 रूपए की जप्ती की गई है । आरोपियां ने अपना नाम मिथून उर्फ शिवा कुमार पिता फगुवा राम महिलांगे उम्र 24 वर्ष साकिन लाल बहादुर शास्त्री वार्ड भाटापारा एवं जितेन्द्र उर्फ जित्तु भारद्वाज पिता स्व . धनाजी भारद्वाज उम्र 35 वर्ष निवासी के. के. वार्ड भाटापारा बताया है ।
उक्त कार्यवाही मे प्र.आर. बिसौहा राम साहू , आर , राम नारायण वर्मा , अभिषेक बक्स , भारत भूषण पठारी , प्रमोद पटेल का विशेष योगदान रहा है ।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.