अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
रायगढ़ - बीती देर रात छाल रोड भालूनारा के पास ट्रक और पिकअप के जबरदस्त भिड़ंत से बिजली विभाग के दो इंजीनियर सहित चार लोगों की मौत हो गयी। घटना के बाद चालक ट्रक छोड़कर भाग निकला। घटना की सूचना पर पुलिस मामले की जाँच के साथ फरार आरोपी की तलाश में जुटी है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बेरहामार और देहजरी इलाके में हाथियों की आवाजाही की सूचना पर बिजली सप्लाई बंद कर दी गयी थी। देर रात सप्लाई को बहाल कर चंद्रपुर निवासी जेई सुशील सिदार (42), कोरबा निवासी जेई अमल एक्का (30 वर्ष,) परस्कोल, खरसिया निवासी लाइनमैन राजेंद्र सिदार (43 वर्ष) और पुरानी बस्ती खरसिया निवासी चालक भार्गव वैष्णव (28 वर्ष) विद्युत विभाग की पिकअप से लौट रहे थे। तभी छाल रोड भालूनारा के करीब सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने पिकअप को टक्कर मार दी। जबरदस्त हुये इस टक्कर से एक ओर जहाँ पिकअप के परखच्चे उड़ गये वहीं चारों पिकअप में ही फंँसे रहे। जबकि ट्रक अनियंत्रित होकर झाड़ी पर जा फँसी। घटना का पता चलते ही रेस्क्यू कर पिकअप पर फँसे चारों लोगो को बाहर निकाला गया। इस हादसे से दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो चुकी थी ,जबकि दो अन्य लोगों को खरसिया स्थित अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।वहीं ट्रक चालक हादसे से बाद फरार है। पुलिस फरार आरोपी ट्रक चालक की तलाश में जुटी हुई है।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.