पंकज शर्मा, रायपुर : मेडिकल छात्र भागवत देवांगन की संदिग्ध मौत की उच्च स्तरीय जांच कमेटी की मांग तथा जिम्मेदार नामजद 5 लोगो पर कार्रवाई करनें के लिए प्रदेश देवांगन कल्याण समाज छत्तीसगढ़ के नेतृत्व मे देवांगन युवा शक्ति छत्तीसगढ़ के द्वारा राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके और मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नाम SDM को ज्ञापन सौंपा गया।
देवांगन युवा शक्ति प्रदेश अध्यक्ष श्री चन्दू देवांगन एवं सचिव श्री मनोहर देवांगन ने बताया कि हमारे देवांगन समाज के एक होनहार मेडिकल छात्र भागवत देवांगन 26 वर्ष - पिता श्री अमृतलाल देवांगन, पामगढ़ जिला जांजगीर-चांपा छत्तीसगढ़ निवासी जो कि नेताजी सुभाष चन्द्र बोस मेडिकल कॉलेज जबलपुर मध्यप्रदेश के पोस्ट ग्रेजुएट मे अध्ययनरत रहते हुए कॉलेज के हॉस्टल में रेंगिग, शारीरिक व मानसिक प्रताड़ना के साथ पैसे की अवैध मांग और छत्तीसगढ़िया कह कर प्रताडणा देते थे, उनकी संदिग्ध हालत में मौत हो गई। परिजनों व्दारा जांच की मांग को मध्यप्रदेश के शासन प्रशासन व्दारा अनदेखा किए जाने पर स्व. भागवत देवांगन के परिजनों को न्याय एवं दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाएँ जाने की मांग राज्यपाल अनुसुईया उइके और मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से करते हुए रायपुर SDM को ज्ञापन सौंपा गया।
इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष श्री प्रदीप देवांगन, सचिव श्री परस देवांगन, विधि सलाहकार श्री देव देवांगन, राष्ट्रीय संगठन से श्री विमल देवांगन, मदन देवांगन, दान सिंह देवांगन, किरण देवांगन जी , रेणु देवांगन जी, युवा से खिलेश देवांगन, चन्दु देवांगन, मनोहर देवांगन, मृतक का बड़ा भाई प्रहलाद देवांगन, ईश्वर लाल देवांगन, भूपेन्द्र देवांगन, चम्पालाल देवांगन, सुरेश देवांगन, राजेश देवांगन, चंन्द्रभान देवांगन, दिनेश देवांगन, संजु देवांगन, महिला मोर्चा से किरण देवांगन, रेणु देवांगन सहित बड़ी संख्या में देवांगन समाज के सदस्य उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.