भाटापारा से CNI NEWS के लिए मोहम्मद अज़हर हन्फ़ी की रिपोर्ट
भाटापारा(CNI News) 21/10/2020:- एन,एस,यू,आई प्रदेश सचिव विवेक यदु के नेतृत्व भाटापारा धान संग्रहण केंद्र देवरी में हो रही आवक जावक में धांधली और कार्य करने वाले कर्मचारियों से 8 घटे के जगह 12 घटे काम एवं विभिन्न बिन्दुओ पे कलेक्टर साहब को एस डी एम के द्वारा ज्ञापन सौंपा गया विवेक यदु ने बताया कि धान संग्रहण केंद्र में जो प्रभारी है वो अपनी मनमानी चला रहे हैं काम कर रहे कर्मचारियों को परेशान किया जा रहा हैं 22 कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए है फिर भी दूसरे कर्मचारियों को काम मे आने का दबाव लगातार प्रभारी द्वारा बनाया जा रहा है 3 दिवस के अंदर कार्यवाही करने की मांग की गई कार्यवाही ना होने पर संगठन द्वारा धरना आंदोलन की चेतावनी दी गई जिसमें मुख्य रूप से प्रदेश सचिव विवेक यदु एनएसयूआई शहर अध्यक्ष अमित मारकंडे, महेंद्र सेन विधानसभा महासचिव युवा कांग्रेस एवं पार्षद प्रतिनिधि,शेख शोहेल,योगेश डहरिया,दीपक ध्रुव, एवं अन्य सभी साथियों के साथ दिया।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.