सेंट्रल न्यूज़ इंडिया न्यूज़ बेमेतरा
ग्राम जैतपुरी में कोरोना महामारी को देखते हुए ग्राम जैतपुरी शासकीय प्राथमिक शाला मैदान में रामलीला मंथन के बाद रावण वध किया गया और बुराई पर अच्छाई का प्रतीक विजयदशमी पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया करोना गार्डलाइन का पालन करते हुए और आसपास से आए हुए सभी लोगों को प्रवेश द्वार पर सेनीटाइजर किया गया इस प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी किसी भी प्रकार की सजावट नहीं की गई थी रामलीला मंजन क्षेत्र में नहीं किया गया था महज 4 से 5 घंटे चलने वाली रावण संवाद एक-दो घंटे ही चले इस रामलीला मंचन में रामलीला के कलाकारों में अंगद रावण संवाद और राम रावण युद्ध को प्रस्तुत किया और फिर राम रावण के बीच जमकर भीषण युद्ध हुआ जिसमें अहंकारी रावण मारा गया जैसे ही रावण राम के हाथों मारा गया समूचे रामलीला मंचन मैदान में जय जय श्री राम के जय घोष होने लगा लोगों ने वहां पर सोने के कहीं जाने वाली रैमनि पत्ती(सोन पत्ती) की लूट करने लगे और इस प्रकार एक दूसरों को भेंट कर विजयदशमी की बधाई देने लगे रामलीला के मंचन से लोगों ने इस परंपरा को बनाए रखने के लिए ग्रामीणों ने आभार व्यक्त किया उसके बाद सभी सदस्यों ने भगवान राम लक्ष्मण के वेशभूषा में सजे भगवान राम को सभी मोहल्लों में भ्रमण कराया गया रास्ते भर भगवान राम के स्वागत हुआ उनकी पूजा अर्चना की गई और सुख समृद्धि की कामना की गई इस दौरान निमित्त न हो इसके लिए नांदघाट थाना प्रभारी को सूचना दी गई थी रामलीला मंचन क्षेत्र में मौजूद रही रामलीला में भूमिका राम की वेशभूषा में नैनी गिरी लक्ष्मण टिकेश्वर गिरी अंगद शिवानंद हनुमान रामधुनी विभूषण लालजी जामवंत पुनीत राम कुंभकरण रामचरन और रावण की भूमिका घनाराम राजपूत की भूमिका रही और समिति के सभी सदस्य मौजूद रहे
सेंट्रल न्यूज़ इंडिया ब्यूरो चीफ बेमेतरा देव यादव की रिपोर्ट मो 9098647395
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.