शहीदों के परिजनों की मांग पर DGP डी.एम. अवस्थी ने तत्काल सौंपा स्थानांतरण आदेश और किये आवास आवंटित
पंकज शर्मा, रायपुर : पुलिस महानिदेशक श्री डी.एम. अवस्थी नें आज पुलिस शहीद स्मृति दिवस की पूर्व संध्या पर शहीद पुलिसकर्मियों के परिजनों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं का तत्काल निराकरण किया। शहीद ए.एस.आई. कोरसा नागैया के पुत्र के.रविकांत जो कि बीजापुर में पदस्थ हैं, उन्होंने पारिवारिक कारणों से दंतेवाडा स्थानांतरण किये जाने का अनुरोध किया, जिस पर पुलिस महानिदेशक व्दारा तत्काल स्थानांतरण आदेश जारी कर सौंप दिया गया। इसके साथ ही सात शहीदों के परिजनों नें आवास आवंटन संबंधी मांग रखी। श्री अवस्थी ने तत्काल सातों परिवारों को आवास आवंटित करने के निर्देश जारी कर दिये, जिनमें शहीद सहायक आरक्षक गंधम रमेश के बाल आरक्षक पुत्र प्रियांशु गंधम को सुकमा में, शहीद प्रधान आरक्षक देवेन्द्र सिंह के बाल आरक्षक पुत्र राजसिंह को दूसरी वाहिनी छसबल, शहीद आरक्षक अमरदीप खलखो के भाई प्रधान आरक्षक रूपेश खलखो को दूसरी वाहिनी छसबल में, शहीद आरक्षक हेमंत कुमार पोया की पत्नि महिला आरक्षक श्रीमती डेगेश्वरी पोया को कांकेर में, शहीद प्रधान आरक्षक उपेन्द्र कुमार साहू की पत्नि आरक्षक राधिका साहू को बस्तर में, शहीद आरक्षक सोयम रमेश की पत्नि आरक्षक सोयम लच्छी को सुकमा में और शहीद आरक्षक लिबरू राम बघेल की पत्नि आरक्षक श्रीमती हीराबती बघेल को सुकमा में शासकीय आवास आवंटित करने के निर्देश जारी किये।
इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक श्री डी.एम. अवस्थी नें कहा कि सेवा के दौरान शहीद हुए पुलिसकर्मियों के परिजनों की जिम्मेदारी हमारी है। आप सभी अपने आपको अकेला न समझें। किसी भी प्रकार की समस्या होनें पर आप सभी सीधे मुझसे आकर मिल सकते हैं। शहीदों के परिजनों की समस्याओं का निराकरण पूरी संवेदनशीलता और प्राथमिकता के आधार पर किया जायेगा। कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (प्रशासन) श्री हिमांशु गुप्ता, पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज श्री आनन्द छाबडा, उप पुलिस महानिरीक्षक- छसबल श्री आर.पी.साय, सहायक पुलिस महानिरीक्षक मनीष शर्मा, सहायक पुलिस महानिरीक्षक श्री राजेश अग्रवाल, सेनानी चैथी वाहिनी श्री आशुतोष सिंह एवं सेनानी 3री वाहिनी श्री प्रखर पाण्डेय उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.