*ओबीसी महासभा बिरसा के द्वारा ओबीसी आरक्षण 27% को यथावत रखने व जातिगत जनगणना को लेकर मुख्यमंत्री के नाम सौंपा गया ज्ञापन
*-
ओबीसी आरक्षण के बढ़े हुए प्रतिशत को यथावत रखने के लिए ओबीसी महासभा बिरसा के द्वारा लगातार आवाज़ उठाई जा रही है। इसी क्रम में आज तहसीलदार बिरसा को ओबीसी आरक्षण 27%को यथावत रखने,2021 में ओबीसी जातिगत जनगणना कराने,निजीकरण को रोकने सहित 8 बिंदुओं को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया।अगर ओबीसी महासभा के इन बातों पर गम्भीरतापूर्वक विचार नही किया गया।ओबीसी को उनका बढ़ा हुआ आरक्षण प्रतिशत नही मिला,तो भविष्य में विशाल आंदोलन करने के लिए ओबीसी वर्ग बाध्य होंगे।आज निम्न ओबीसी सदस्य ज्ञापन देने तहसील कार्यालय पहुँचे थे- ओबीसी हेमन्त साहू,गणेश यादव,मनोज मानेश्वर,मुकेश कावरे,राजकुमार यादव,उमेश यादव,शिवा भवरे,अजय यादव,के.डी.बाहेश्वर,मनोज राणा,विकास धार्वे,अनिल यादव,भूपेंद्र यादव,कैलाश पटेल,यशपाल बंजारी आदि सदस्य।
सी एन आई न्युज के लिये हितेश मानिकपुरी की रिपोर्ट ।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.