अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
नंदगाँव -- कान्हा की नगरी मथुरा से लगे नंदगांव के नंदबाबा मंदिर परिसर में नमाज पढ़ने का मामला सामने आया है। मंदिर सेवायत ने नमाज अदा करने वाले युवकों के संबंध विदेशी संगठनों से होने की आशंका जतायी है। मंदिर सेवायत ने फैसल खान, मोहम्मद चांद, नीलेश और आलोक नामक युवकों के खिलाफ धारा 153-A, 295 ,505, के तहत बरसाना थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी है। इन सभी युवकों पर मंदिर की मर्यादा का उल्लंघन और हिंदू समाज के लोगों की भावनाओं को आहत पहुंँचाने का आरोप लगाया गया है। एफआईआर के मुताबिक इन चार युवकों में से दो पर मंदिर में धोखे से नमाज पढ़ने और दो पर उसे मोबाइल द्वारा रिकॉर्ड करने का आरोप लगा है।
मंदिर सेवायत के अनुसार 29 अक्तूबर को दोपहर 12:30 बजे नंदबाबा मंदिर नंदगांव में मुस्लिम यात्री और दिल्ली की खोदाई खिदमतगार संस्था के सदस्य फैसल खान व मोहम्मद चांद अपने साथियों आलोक रतन और नीलेश गुप्ता के साथ आये थे। यहाँ मंदिर के सेवायतों को गुमराह कर बजे ना इजाजत के मंदिर परिसर में ही नमाज पढ़ी और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिये। एफआईआर में कहा गया है कि इनकी फोटो डालने से हिन्दू समुदाय की भावनायें आहत हुई है और आस्था को गहरी ठेस पहुँची है। मंदिर में नमाज पढ़ने का मामला वायरल होने के बाद हिंदूवादी संगठनों व साधु-संतों में भारी आक्रोश है और उन्होंने इस मामले को गंभीरता से लेने के लिये प्रशासन से अनुरोध किया है। गौरतलब है कि मथुरा में इस तरह का मामला ऐसे समय पर सामने आया है, जब यहां स्थित कृष्ण जन्मभूमि और उसके पास बनी मस्जिद का मामला अदालत पहुंचा है। हाल ही में मथुरा के कुछ हिंदुवादी संगठनों ने शाही ईदगाह मस्जिद को हटाने की अपील की है और मथुरा जिला अदालत में याचिका लगाई है। बता दें कि अब इस मामले में नवंबर में ही सुनवाई होनी है।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.