Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Saturday, November 7, 2020

बिहार में तीसरे और अंतिम चरण का मतदान शुरू

 



अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट 


पटना -- बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण के तहत 15 जिलों के 78 विधानसभा क्षेत्रों में कड़ी सुरक्षा के बीच आज मतदान शुरू हो गया है। इस दौरान सभी की निगाहें राज्य में सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) और विपक्षी महागबंधन के बीच कांँटे के मुकाबले पर टिकी हैं। चुनाव में NDA जहांँ सरकार विरोधीकारक को टालने के लिये पूरा जोर लगा रहा है, वहीं राजद नीत महागठबंधन भी पूरे जोश में है। बिहार के इस अंतिम चरण के चुनाव में वाल्मीकि नगर, रामनगर, सिमरी बख्तियारपुर और महिषी यानि कुल चार नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में मतदान शाम 04:00 बजे तक ही होगा।बिहार राज्य निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय की ओर से जारी बयान के अनुसार, निर्वाचन आयोग के निर्देशन में निर्वाचन विभाग निष्पक्ष व पारदर्शी चुनाव कराने के लिये कृतसंकल्प है। जिलों में मतदान कर्मियों की प्रतिनियुक्ति तथा कोविड-19 संक्रमण से बचते हुये समस्त गतिविधियां संचालित की जा रही हैं।इस चरण में लगभग 02.34 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे और 110 महिलाओं सहित कुल 1204 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे। इन उम्मीदवारों में विधानसभा अध्यक्ष और राज्य मंत्रिमंडल के 12 सदस्य शामिल हैं। तीसरे चरण में सबसे अधिक प्रत्याशी (31) गायघाट में तथा सबसे कम प्रत्याशी (9) चार विधानसभा क्षेत्रों ढ़ाका, त्रिवेणीगंज, जोकीहाट और बहादुरगंज में हैं। अंतिम चरण में अपनी सीट बरकरार रखने की चाह रखने वालों में बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी और राज्य के कैबिनेट मंत्री सुरेश शर्मा और प्रमोद कुमार प्रमुख हैं। इसके अलावा एक और उम्मीदवार, जिसने लोगों की जिज्ञासा को बढ़ाया है, सुभाषिनी यादव, मधेपुरा जिले के बिहारीगंज से कांग्रेस की उम्मीदवार हैं, जो अपने पिता और दिग्गज समाजवादी नेता तथा पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव की राजनीतिक विरासत को बचाने चुनावी मैदान में पहली बार उतरी हैं।


संसदीय सीट उपचुनाव के लिये भी हो रहा मतदान


वाल्मीकि नगर संसदीय सीट के उपचुनाव के लिये भी मतदान हो रहा है। इस लोकसभा सीट के लिये 07 उम्मीद्वार चुनावी मैदान में हैं। गौरतलब है कि बिहार के 243 सदस्यीय विधानसभा के लिये तीन चरणों में मतदान हो रहा है। जिसके तहत प्रथम चरण का मतदान 28 अक्टूबर और दूसरे चरण का मतदान 03 नवंबर को हो चुका है. अब आज सात नवंबर को तीसरे और अंतिम चरण का मतदान हो रहा है। जिसका परिणाम 10 नवंबर को सामने आयेगा।

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad