गुण्डरदेही । कोरोना संक्रमण को देखते हुए व शासन के आदेश का पालन कर लक्ष्मी उत्सव समिति बघमरा के सदस्यो ने इस बार सार्वजनिक जगह मे मां लक्ष्मी की प्रतिमा स्थापना न कर समिति के अध्यक्ष डिलेन निषाद के निवास मे ही प्रतिमा स्थापना कर उनकी पुजा अर्चना की गई । सोमवार को सभी सदस्य व नगरवासियो की मौजूदगी मे नगर के चौक चौराहे पर मां लक्ष्मी की शोभायात्रा निकालकर मां लक्ष्मी के जयकारे के साथ विसर्जन कुंड तांदुला नदी बघमरा में विसर्जन किया गया इस अवसर पर व पार्षद टीकाराम निषाद , मंडल उपाध्यक्ष व पार्षद हरीश निषाद सहित बघमरा नगर के ग्रामीणजन उपस्थित थे ।
सी एन आई न्यूज के लिए गुण्डरदेही से भानु साहू की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.