Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Sunday, November 15, 2020

पड़ोसन महिला का नहाते वक्त एक पड़ोसी युवक ने खींच ली तस्वीर, फिर ब्लैकमेल कर बनाया अवैध संबंध, पति को खबर लगी तो लगा ली फांसी, अब पड़ोसी हुआ गिरफ्तार, आरोपी की मां भी निकली सहयोगी

 गुण्डरदेही । पुलिस ने एक शर्मनाक मामले में आरोपी दिनेश उर्फ लल्ला सोनकर व उनकी मां सतवंतीन बाई निवासी गुण्डरदेही को गिरफ्तार कर रिमांड पर जेल भेजा गया है। आरोपी दिनेश के खिलाफ धारा 376 सहित उनकी मां के खिलाफ आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने की धारा 306, 34 का केस दर्ज हुआ है। टीआई रोहित मालेकर ने बताया कि आत्महत्या की घटना 24 अगस्त को हुई थी  गुण्डरदेही के ही एक वार्ड के रहने वाले पति ने अपने मोहल्ले के उक्त आरोपी की बातों से आहत होकर यह कदम उठाया था। आरोपी पति मृतक को यह कहकर परेशान करता था कि अपनी पत्नी को संभाल नहीं सकते। दरअसल में मृतक की पत्नी ने शिकायत की थी कि आरोपी उसे ब्लैकमेल करता है। नहाते वक्त उसकी तस्वीर खींचकर उसे ब्लैकमेल किया और  उससे संबंध बना लिया। जब इस बात की भनक पति को लगी तो उसने आरोपी के साथ झगड़ा किया। तब आरोपी व उसकी मां उल्टा मृतक को ही ताने मारने लगे कि अपनी पत्नी को संभाल नहीं सकते और हम पर जबरदस्ती का इल्जाम लगाते हो। इन सब से आहत होकर मृतक ने फांसी लगाकर जान दे दी। घटना में जांच के बाद अब आरोपी दिनेश सोनकर व उनकी मां को गिरफ्तार कर रिमांड पर जेल भेजा गया है।




 अलग-अलग हुआ मामला दर्ज



आरोपी दिनेश के खिलाफ 376 का मामला अलग से दर्ज हुआ है। जिसमें मृतक की पत्नी ने रिपोर्ट लिखवाई है। रिपोर्ट के मुताबिक उनकी पत्नी का कहना है कि 1 दिन नहाते वक्त मोहल्ले के उक्त आरोपी ने उनकी फोटो खींच ली थी फिर इस फोटो के जरिए वह उसे वायरल कर देने के नाम पर ब्लैकमेल करने लगा और फोटो को डिलीट करने के बदले में उसे संबंध बनाने के लिए मजबूर कर दिया। लेकिन इसके बाद भी वह उसे बदनाम करता रहा बात पति तक पहुंची। जब पति ने उन्हें इसकी जानकारी दी तो विवाद हुआ और फिर उन आरोपियों ने उनके पति की पिटाई भी कर दी। इन सब से परेशान होकर उनके पति ने आत्महत्या कर ली थी।



सी एन आई न्यूज के लिए गुण्डरदेही से भानु साहू की रिपोर्ट 

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad