महेन्द्र शर्मा बंटी-राजनांदगांव 8 जनवरी कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा के निर्देशानुसार धान खरीदी केन्द्रों में धान की अवैध बिक्री करने का प्रयास करने वालों पर कार्रवाई की जा रही है। जिसके अंतर्गत आज अनुविभागीय अधिकारी राजस्व डोंगरगढ़ अविनाश भोई के नेतृत्व में धान खरीदी केन्द्र अछोली के बाहर राजनांदगांव रोड पर धान से लोड वाहन क्रमांक सीजी 08 एल 2931 को रोका गया। वाहन में कलकसा डोंगरगढ़ के धान कोचिया हीरालाल का 75 कट्टा धान (सरना एवं पतला) लोड था। जिसे धान टोकन/ऋण पुस्तिका न होने के बावजूद सेवा सहकारी समिति अछोली में खपाने का प्रयास किया जा रहा था। मौके पर से ग्राम राका निवासी वाहन चालक विजय पटेल एवं हम्माल गोपी मंडावी वाहन छोड़कर भाग गये। धान का अज्ञात व्यक्ति से जप्ति प्रकरण बनाते समय धान कोचिया हीरालाल उपस्थित हुए।
वाहन जय स्तंभ चौक डोंगरगढ़ निवासी अनिश नरेडी का है। जिस पर धान व्यापारी के कहने पर धान लोड के लिए भेजा गया था। वाहन सहित धान को कोचिए से जप्त कर न्यायालय कलेक्टर राजनांदगांव के आदेश होने तक थाना प्रभारी डोंगरगढ़ को सुपुर्द किया गया है। मौके पर सहायक खाद्य अधिकारी डोंगरगढ़ मनीष चितले, सहकारिता विस्तार अधिकारी डोंगरगढ़ डीके मिश्रा, मंडी उप निरीक्षक ईश्वरी चन्द्राकर, मंडी लेखापाल बिहारीलाल सिन्हा उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.