देव यादव
बेमेतरा -बेमेतरा जिले के अंतर्गत विकासखण्ड नवागढ़ में 27 फरवरी 2021 को मुख्यमंत्री सामूहिक कन्या विवाह का आयोजन किया जा रहा है इस विवाह कार्यक्रम के अंतर्गत 27 जोड़ी दांपत्य जीवन में प्रवेश करेंगे। इस कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल एवं महिला बाल विकास एवं समाज कल्याण मंत्री श्रीमती अनिला भेड़िया द्वारा विवाहित दांपत्य को ऑनलाइन के माध्यम से आशीर्वाद प्रदान किया जाएगा। मुख्यमंत्री सामूहिक कन्या विवाह के अंतर्गत प्रत्येक जोड़ों को 19 हजार रुपये की उपहार सामग्री प्रदान की जाती है। इसके अंतर्गत वैवाहिक जोड़ी को फर्नीचर, बर्तन, गद्दे, तकिए, वस्त्र, प्रेशर कुकर, जेवर, घड़ी आदि उपहार सामग्री दी जाती है एवं 1000 रुपये की नगद राशि नव विवाहिता को दी जाती है। इस योजना में गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले परिवार के अधिकतम दो कन्याओं का विवाह कराये जाने का प्रावधान है। इस योजना का लाभ छत्तीसगढ़ के मूल निवासियों को ही दिया जाता है इस योजना का मुख्य उद्देश्य निर्धन कन्याओं के विवाह में आने वाली परेशानियों को दूर करना तथा विवाह में अनावश्यक फिजूल खर्ची को रोकना है। मुख्यमंत्री महिला एवं बाल विकास व समाज कल्याण मंत्री के द्वारा ऑनलाइन माध्यम से पूरे प्रदेश में आयोजित होने जा रहे इस कार्यक्रम में आशीर्वचन दिया जायेगा।
सी एन आई न्यूज़ बेमेतरा छत्तीसगढ़ देव यादव 9098647395
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.