बेलगहना में श्री राम मंदिर हेतु 31 जनवरी को की गई थी निधि समर्पण । बेलगहना व आसपास के समस्त गांवों से मंदिर निर्माण हेतु रामभक्तो के द्वारा काटा गया था निधि समर्पण का दानपत्र।बेलगहना मण्डल से अयोध्या मंदिर निर्माण कार्य हेतू आए हुये जमा राशि को बेलगहना मण्डल से संयोजक श्री नर्वदेश्वर पांडेय , कोषाध्यक्ष श्री गजानंद निषाद , कोटा खण्ड प्रमुख प्रचारक प्रभात पांडेय और राजा गुप्ता एवं सहयोगी गण की उपस्तिथि में बैंक के माध्यम से अयोध्या मंदिर के खाते में जमा किया गया , इसमें खण्ड संयोजक श्री मनोज प्रजापति जी उपस्थित थे ।बेलगहना प्रखंड से श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र की समर्पण राशि रुपए 1,66,800/- समस्त समिति के द्वारा कोटा के स्टेट बैंक में दिनांक 4 फरवरी 2021 को जमा किया गया।


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.