बिलासपुर। कोटा।बेलगहना....देश की राजधानी दिल्ली से गुरुवार की शाम एक अच्छी खबर क्षेत्रवासियों के लिए पहुंची है।33साल बाद बिलासपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई सेवा से जुड़ेगा। बिलासपुर में 3 शहरों के लिए होगी हवाई सेवा शुरू। विमानन मंत्री व एयरपोर्ट अथॉरिटी के चेयरमैन ने हरी झंडी दी है।
इस पहल के बाद बिलासपुर एक बार फिर राष्ट्रीय मानकों पर आ जाएगा।इसके पूर्व बिलासपुर में 1987 में कुछ दिनों के लिए 17 सीटर हवाई जहाज सेवा शुरू की गई थी।
लेकिन बाद में उसे बंद कर दिया गया,अब एक बार फिर उत्तरप्रदेश व मध्यप्रदेश के 3 शहरों के लिए बिलासपुर से हवाई सेवा की शुरुआत हो रही है।
केंद्रीय नगर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी एवं एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के चेयरमैन अनुज अग्रवाल से मिलने पहुंचे बिलासपुर सांसद अरुण साव को जानकारी दी गई।कि बिलासा एयरपोर्ट चकरभाठा से भोपाल, प्रयागराज, जबलपुर के लिए हवाई सेवा अतिशीघ्र प्रारंभ हो जाएगी।केंद्रीय मंत्री ने इस संबंध में ट्वीट भी किया है।
दिल्ली में समक्ष भेंट के दौरान केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बिलासपुर लोकसभा सांसद श्री अरुण साव को बताया कि भारत सरकार की उड़ान योजना के अंतर्गत 31 करोड़ रुपए खर्च कर बिलासा एयरपोर्ट चकरभाठा को अपग्रेड किया गया है। 1 महीने के अंदर ही एआरसी-3 सी लाइसेंस भी जारी कर दिया गया है।
इस दौरान बिलासपुर लोकसभा सांसद श्री अरुण साव ने केंद्रीय विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी से बिलासा एयरपोर्ट चकरभाठा में वायुयानों के सुचारू आगमन के लिए डी व्ही ओ आर एवं एचपीडीएमइ स्थापित कराने की मांग की। उन्होंने बताया कि अंतिम ऑडिट करने चकरभाठा एयरपोर्ट आई टीम ने नेविगेशन एड सुविधा के अंतर्गत डी व्ही ओ आर एवं एचपीडीएम ई स्थापित कराने कि सलाह दी थी।



















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.