Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Friday, February 5, 2021

वनमण्डलाधिकारी ने किया बकरकट्टा, व साल्हेवारा वनपरिक्षेत्र का दौरा

 छत्तीसगढ़


*वनमण्डलाधिकारी ने किया बकरकट्टा, व साल्हेवारा वनपरिक्षेत्र का दौरा


*


*पहली बार वेतालरानी रोड से बकरकट्टा पहुंचे*

*डीएफओ को भाया वेतालरानी रोड व यंहा का वातावरण*

*गदगद हो उसी रास्ते से खुद ड्राइव करते हुवे निकले गन्तव्य की ओर*


साल्हेवारा:- वनमण्डलाधिकारी रामअवतार दुबे के स्थानांतरण पश्चात खैरागढ़ वनमण्डल स्थानांतरित होकर आए नवपदस्थ वनमण्डलाधिकारी ने आज अपने क्षेत्र अंतर्गत बकरकट्टा व साल्हेवारा का दौरा किया व फारेस्ट कर्मचारियों व रेंजर से मुलाकात कर हालचाल जाना व कर्म व कर्तव्य के प्रति कोई कठिनाई तो नही है अपने उच्च अधिकारी को अपने बीच पाकर व बहुत ही शालीनता व सरल शब्दों में कर्मचारियों की कुशलक्षेम पूछने पर अपने अधिकारी को अपने समक्ष पाकर सभी गदगद थे।


सर्वप्रथम वे बकरकट्टा उप वनपरिक्षेत्र पहुंचे व वहां के छुईखदान वनपरिक्षेत्र अंतर्गत रह रहे कर्मचारियों से मेल मुलाकात कर हालचाल पूंछा व बकरकट्टा के वातवरण व सौंदर्य की तारीफ की व वेतालरानी रोड के सौंदर्य व घुमावदार घाटियाँ उन्हें काफी पसंद आई व वापिसी में खुद ड्राइव कर जाने की इच्छा व्यक्त की।उन्होंने बताया कि इतना रोमांचक घाट का सौंदर्य केशकाल की घाटी व चिल्फी घाटी में नही है जितना कि मुझे वेतालरानी का घाट पसन्द आया इसके अतिरिक्त उन्होंने यहां के प्रकृति द्वारा रचित कुछ यूनिक स्थानों के बारे में जानना चाहा। इस अवसर पर पूरा वन अमला उपस्थित रहा जिनमे प्रमुख रूप से वनपरिक्षेत्र अधिकारी डीएस जंघेल,योगेश त्रिपाठी ,गौतम मंडावी,प्रविंद्र कॉमडी,अमर घावड़े, फगुवा राम यादव,संतोष नेताम,रामलाल नेताम, आदि उपस्थित रहे।।साल्हेवारा से डीएफओ साहब से मिलने पहुंचे एनएसयूआई के जिला महासचिव शुभम शर्मा व हरिभूमि वरिष्ठ पत्रकार दिलीप शुक्ला ने बताया कि यह क्षेत्र अप्रतिम प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण होने के साथ साथ  इस क्षेत्र की प्राकृतिक महिमा मनमोहनी है छोटे बड़े  प्रकृति द्वारा निर्मित बहुत से छोटे बड़े झरने भी है जिन्हें पर्यटन स्थल बनाया जा सकता है लोग जब भी ऐसे प्राकृतिक स्थलों में मित्रो या परिवार के साथ पिकनिक व घूमने देखने जाते है इनका सौंदर्य व प्राकृतिक वातावरण देख मंत्रमुग्ध हुवे बिना नही रह पाते जलवायु,व हरे भरे वनो का धनी क्षेत्र होने के साथ साथ मन को मोह लेने वाले स्थानो से भरी हुई है,बार बार इस क्षेत्र में आने का मन करता है कान्हा राष्ट्रीय उद्यान हेतु भी लोग इसी मार्ग से होकर भी जाते है।  शुभम शर्मा ने बताया कि साल्हेवारा से महज 14 किलोमीटर की दूरी पर ग्राम कोपरो के समीप प्रकृति द्वारा निर्मित प्राकृतिक झरना ( *धास कुआ* ) व विपरीत दिशा में सरईपतेरा पंचायत में डेल्टा *थाड़पानी* वनांचल की सुंदरता पर चार चांद लगाती है शुभम शर्मा ने डीएफओ यादव जी को  यह भी बताया कि इन दोनों स्थानों को पर्यटन स्थल के लिए मांग बरसो से चली आ रही है व आग्रह किया कि एक बार इन जगहों की सुंदरता व शांत वातावरण का आंनद परिवार के साथ जरूर ले वा पर्यटन स्थल हेतु सहायता करने का प्रयत्न करें।



सी एन आई न्यूज के लिये साल्हेवारा से दिलीप शुक्ला की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad