महेंद्र शर्मा बंटी डोंगरगढ- पूर्व सांसद व वर्तमान भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष मधुसूदन यादव के एक दिवसीय डोंगरगढ़ नगर दौरा कार्यक्रम के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के प्रति आस्था रखकर मधुसूदन यादव के व्यक्तित्व से प्रेरित होकर डोंगरगढ शहर की लगभग 20 महिलाओं ने आज जिला अध्यक्ष मधुसूदन यादव के समक्ष शहर मंडल अध्यक्ष अमित जैन के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की जिसमें अंजना बघेल,नेहा मालगन,वर्षा सलामे,सँगीता महोबिया, गीता पांडे,सुमन चौहान,पुष्मा सन्ड़ेकर,लक्ष्मी साहू,कुमति साहू,मीना दुबे,संध्या यादव,देवकुमारी रजक,नेहा यादव,रमजानु निशा,समीना , सहित अन्य महिला पुरुष शामिल है जिसमें पूर्व जिला उपाध्यक्ष प्रकाश चौरड़िया जिला सोसल मीडिया प्रभारी कमल सोनी जिला मंत्री विजेंद्र ठाकुर शहर महामंत्री विवेक मोनु भडारी कोषाध्यक्ष रमन डोगरे उपाध्यक्ष विनीत यादव सौमित्र सोनी लक्ष्मी यादव मंत्री नागेन्द्र परिहार वीरेंद्र साहू शेख अब्दुला वत्सला श्रीवास्तव सविता दरगड विकास कौशिक मनीष दरगड़ ने सभी नवनियुक्त भाजपा प्रवेश सदस्यगणों का पुष्पगुछ से स्वागत किया साथ ही सभी सदस्यता ग्रहण करने वाले सदस्यगणों का जिला अध्यक्ष मधुसूदन यादव ने परिचय जाना और पार्टी प्रवेश के उद्देश्य पर सार्थक चर्चा की, चर्चा के दौरान सभी महिलाएं डोंगरगढ में हर चौक चौराहे में शराब बिक्री को लेकर इस नशा से शहर को मुक्त करने डोंगरगढ शहर के लिए कुछ अच्छा करने का संकल्प लेकर भारतीय जनता पार्टी में प्रवेश की बात कही,सभी को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष मधुसूदन यादव ने सभी का भाजपा में स्वागत किया व भाजपा एक परिवार के भांति कार्य करने वाली पार्टी है आपके सुख दुख में आपकी समस्याओ में सामाजिक कार्यो में सरकार के कुशासन के प्रति लड़ाई में हर समय साथ होने की बात कही साथ ही कहाँ की आपको जब भी कोई काम होगा तो स्थानीय मंडल हमेशा आपकी मदत के लिए खड़ा नजर आएगा जहाँ हमारी आवश्यकता होगी वहाँ हम भी आपके साथ होंगे साथ ही महिलाशसक्तीकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से भी आप लोग आगे आए श्री यादव ने कहा इस दिशा में जल्द ही सभी को अपने राजनांदगांव स्थित निवास में आमंत्रित कर आपको उनके द्वारा किये जा रहे कार्यो को देखने का मौका मिलेगा जिससे आप भी भविष्य में इस ओर कोई कार्य कर सके श्री यादव के संबोधन को सुनकर उपस्थित जनो ने कहा कि अब तक हम सुनते थे राजनीति में महिलाओं के लिए कोई स्थान नही है पर पूर्व सांसद व जिला अध्यक्ष के अभिभाषण ने हमें बता दिया कि महिलाओं का भी राजनीतिक पार्टी में विशेष स्थान है सभी पार्टी के प्रति पूरी निष्ठा ईमानदारी के साथ कार्य करने का संकल्प लेकर समाज के हर वर्ग को भारतीय जनता पार्टी से जोड़ने व एक परिवार के भाँति संगठन को मजबूत करने की बात कही।उक्त जानकारी सोसल मीडिया प्रभारी नीलम चोपड़ा व मीडिया प्रभारी मुकेश रामटेके ने दी।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.