कर्नाटका के शिमोगा मे एक ऐसा जनसेवक देखने को मिला जो निस्वार्थ भाव से लोगो की सेवा करता है साहे कोरोना काल के लाकडाउन हो शहर मे किसी कारण धारा लगी हो हुणसुड विस्फोट प्रकरण हो या गणेश चतुर्थी के समय मे हर वक्त हर समय हर जगह पर सरकारी कर्मचारी अपनी सेवाएं दे वहा यह जनसेवक पहुंचकर सभी कर्मचारियों को निशुल्क चाय पिलाना बिस्किट खिलाना नगरपालिका के लोगों हो डॉक्टर या पुलिस के हर विभाग के कर्मचारियाें के पास पहुंच कर निस्वार्थ भाव से अपनी सेवाएं देना इनकी एक शौक बन गई है इस जनसेवा का नाम है दिनेश दास वैष्णव शिमोगा गांधी बाजार में एक भाडे के मकान में निवास करता है
भोमा भारती गोस्वामी शिमोगा की जानकारी के अनुसार दिनेश कुमार वैष्णव राजस्थान के जालोर जिले के गोदन गांव से लगभग 17 साल पहले शिमोगा आया यहां आकर दिनेश दास वैष्णव गली गली मोहल्ले मोहल्ले में घूम घूम कर चाय बेचना शुरू किया इसके बाद गांधी बाजार में एक छोटी सी दुकान लेकर व्यवसाय शुरू किया दिनेश दास वैष्णव ने बताया कि बचपन से हमारा पुलिस में जाने का शौक था लेकिन घर की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण हमें कर्नाटका खींच ले आए यहां आकर हमारे मन में जन सेवा करने का भाव प्रकट हुआदिनेश दास वैष्णव ने बताया की मेरे इस काम में मेरे पिताजी मिठा दास जी व मेरी पत्नी रेखा वैष्णव ने भरपुर साथ दिया सुबह जल्दी चाय बनाकर पुलिस थाना अस्पताल नगर पालिका कार्यालय बस स्टैंड अनेक सार्वजनिक जगह पर जाकर जहा सरकारी कमचारी अपनी सेवाएं दे रहे हैं वहा निशुल्क चाय व बिस्किट नास्ता देना फिर शाम चार बजे वापिस यही सिलसिला जारी रहता था रास्ते में कोई भूखे पैसे गरीब लोग देखते तो उनको भी नाश्ता खाना देना अच्छा लगता हैं हमें पुलिसकर्मियों, सैनिकों ,नगर पालिका कर्मचारी ,और डाक्टरों पर गर्व है इसी के साथ में बुधवार और रविवार को हमारा परोपकार टीम का कार्यक्रम रहता है तो वहां जाकर हम पेड़ पौधे लगाते हैं
रिपोर्टर भोमा भारती गोस्वामी शिमोगा
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.