अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
दंतेवाड़ा- पत्रकारों पर जारी प्रेस नोट मामले में नक्सलियों ने बड़ी बयान जारी करते हुये पत्रकारों से आंदोलन बंद करने की अपील की है। नक्सलियों ने कहा अपने माध्यम से बैठकर होगी मामले पर चर्चा।नक्सलियों की दक्षिण सब ज़ोनल ब्यूरो ने पत्रकारों के नाम जारी पत्र में अपने माध्यम से बैठकर मामले की चर्चा की बात कही है। पत्रकारों के नाम जारी पत्र में नक्सलियों ने पत्रकारों से कहा है कि -आप लोग जो स्टेटमेंट दिये गये ओ स्टेटमेंट हम ने देख चुके है। विषय भी समझ लिये। आप लोग हमारे पार्टी के ऊपर आक्रोश होकर हमारे विरोध में जो प्रोग्राम शुरू किए गए रैलियां व बैठक वगैरा ये सभी प्रोग्रामों को फिलहाल बंद कर लीजीए। जो भी सामस्या आप व हमारे बीच में उत्पन्न हुए उस समस्या को हम मिलकर आपस में चर्चा करके सुलझा सकते हैं। इसलिए हमारा अपील ये है की आज का परिस्थितियों में आप लोग बाईक रैली के जारिए हमें मिलना असम्भव है। इसलिए आप और हमारे बीच में रहने वाला सुविधा के जारिए हम खबर बेजेंगे आईए बैठकर बातचीत करेंगे।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.