सुरेंद्र मिश्रा रिपोर्टर बेलगहना
कोटा, बेलगहना.... वनमंडल अधिकारी बिलासपुर के मार्गदर्शन में बीती रात लगभग 10 बजे नाकेबंदी कर बेलगहना वन परिक्षेत्र के लिए करहीकछार के पास घेराबंदी कर एक वाहन वैगन आर सी जी 10 बी सी 3889 को सागौन चिरान का परिवहन करते पकड़ा गया।जब्त लकड़ी की कीमत एक लाख के लगभग आंकी गई है।
घेराबंदी के दौरान आरोपी वाहन छोड़ भाग रहे थे उसमें से एक आरोपी पकड़ा गया।इस कार्यवाही में परमेश्वर पटेल, पिता स्व अमरनाथ पटेल उम्र 30 साकिन करहीकछार को 28 नग सागौन चिरान के साथ पकड़ा गया। पकड़े गए आरोपी के विरुद्ध भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा33 छ ग काष्ठ चिरान अधिनियम1984 एवं छ ग वनोपज अधिनियम 1969 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।
इस कार्यवाही में वन परिक्षेत्र अधिकारी विजय कुमार साहू, सहायक वन परिक्षेत्र अधिकारी बेलगहना मोहम्मद शमीम, पंकज साहू,परिसर रक्षक बेलगहना मुलेश जोशी,वन रक्षक अजय श्रीवास, शक्ति यादव एवं अन्य स्टाफ शामिल रहे।
डी एफ ओ बिलासपुर श्री कुमार निशांत ने बताया कि राज्य के वनमंत्री द्वारा वनों की सुरक्षा के संबंध में कड़े। निर्देश दिए गए हैं। इस हेतु कारगर उपाय व रात्रि गश्त किया जा रहा है।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.