रायपुर, दिनांक 11 फरवरी 2021
युवा वर्ग और अनुभवी सदस्यों की सक्रियता के साथ साथ संस्थापक श्री मोहम्मद सज्जाद खान जी की विलक्षण कार्य शैली के बदौलत , संस्था अवाम ए हिन्द सोशल वेलफेयर कमेटी , रायपुर अपने सामाजिक और जनहित उपदेश्यों की पूर्ति में निरंतर आगे बढ़ती जा रही हैं ।
इसी कड़ीं में , संस्था ने आज राजधानी रायपुर के व्यस्तम मार्गो और पिछड़ी बस्तियों में गरीबी रेखा के नीचे गुजर बसर करने वाले निर्धन व्यक्तियों , निःशक्तजनों , वृद्ध महिलाओं , मासूम बच्चों और भूख से व्याकुल रेलयात्रियों को निःशुल्क ताजा भोजन का वितरण किया । संस्था के संस्थपाक मोहम्मद खांन ने बताया कि
साथ ही , एक स्वस्थ समाज और आदर्श राज्य के निर्माण में मादक पदार्थों के दूर रहने बाबत जागरुकता का संदेश भी दिया ।
आज सम्पन्न हुए इस कार्य में , संस्थापक श्री मोहम्मद सज्जाद खान जी के अलावा पदाधिकारी व सदस्य पँडित अनिल शुक्ल , योगेश्वर सिन्हा , संगीता जैन , राशिद बिलाल , दिव्यांश शर्मा अनमोल जैन , जुबैर खान , फराज खान सहित अन्य सदस्यों की अहम भूमिका रही ।
प्रेषक :-
मोहम्मद सज्जाद खान ,
संस्थापक.
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.