कुंडली भाग्य विघ्नहर्ता गणेश इश्क सुभान अल्लाह व कार्तिक पूर्णिमा जैसे सीरियल मे कर चुके है काम
गुण्डरदेही । कहते है कि सच्ची मेहनत और लगन से कार्य करने वाले लोगो को एक दिन कामयाबी जरूर मिलती है । चाहे वो राजनीतिक क्षेत्र हो या अभिनय की क्षेत्र हो । ऐसे ही एक गुण्डरदेही नगर के युवा महेश चांडक के सुपुत्र मोहित चांडक जो अभिनय के क्षेत्र मे अपनी अलग पहचान बनाकर अपने नगर व क्षेत्र को गौरवांवित कर काफी नाम कमा चुके है। युवा अभिनेता मोहित चांडक पहले मुंबई मे ऐक्टिंग क्लास की उसके बाद धीरे-धीरे कई धारावाहिक के सीरियल मे भी नजर आए । जिसमे कुंडली भाग्य विघ्नहर्ता गणेश इश्क सुभान अल्लाह कार्तिक पूर्णिमा जैसे धारावाहिक सीरियल मे काम कर अपनी भूमिका दिखा चुके है। सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के साथ विज्ञापन मे भी नजर आ चुके है । अब वह छालीवुड मे अपनी जगह बना रहे है । गुण्डरदेही नगर के ही गायक वाजिद खान के गीत पर सीजीएस के म्यूजिक के बैनर में बन रहे म्यूजिक एल्बम में मोहित चांडक नजर आने वाले है । उस म्यूजिक एल्बम का नाम है अतका मया कर झन। यह एक लव स्टोरी पर आधारित हैं। यह यूट्यूब पर सीजीएस म्यूजिक नाम के चैनल पर अपलोड किया गया है। जिसको बालोद जिले के सियादेवी व दुर्ग के उतई में फिल्माया गया है इस युवा के जज्बे को नगरवासी प्रमोद जैन पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष केके राजू चंद्राकर सुशील जैन दिनेश टावरी प्रकाश नाहटा सहित क्षेत्र के लोगो ने इसकी प्रशंसा की है ।
सी एन आई न्यूज के लिए गुण्डरदेही से भानु साहू की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.