Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Saturday, February 27, 2021

हरफनमौला यूसुफ पठान ने क्रिकेट को कहा अलविदा



अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट 


नई दिल्ली - टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर यूसुफ पठान ने शुक्रवार को क्रिकेट के सभी प्रारूपों से सन्यास की घोषणा की। भारत के लिए 57 वन-डे और 22 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले यूसुफ पठान ने सोशल मीडिया पर भावुक पोस्ट के साथ क्रिकेट को अलविदा कहने का फैसला किया। पठान ने लिखा, मैं अपने परिवार, दोस्तों, फैंस, टीमों, कोचों और पूरे देश के समर्थन के लिये तहे दिल से शुक्रिया अदा करता हूं। उन्होंने कहा कि उनकी जिंदगी की इस पारी को खत्म करने का समय आ गया है। युसूफ ने आगे कहा, ‘‘मुझे अब भी वह दिन याद है जब मैंने पहली बार भारतीय टीम की जर्सी पहनी थी। मैंने उस दिन सिर्फ जर्सी ही नहीं पहनी थी, बल्कि अपने परिवार, कोच, दोस्तों, पूरे देश और अपनी खुद की उम्मीदें अपने कंधों पर ली थीं। उन्होंने कहा, ‘‘भारत के लिये दो विश्व कप जीतना और सचिन तेंदुलकर को अपने कंधों पर उठाना मेरे करियर के सर्वश्रेष्ठ पलों में से कुछ हैं। मैंने एम एस धोनी की कप्तानी में अपना अंतरराष्ट्रीय, शेन वार्न के नेतृत्व में आईपीएल और जैकब मार्टिन की कप्तानी में रणजी पदार्पण किया। मुझ पर भरोसा करने के लिये उनका शुक्रिया अदा करना चाहूंगा।

गौरतलब है कि यूसुफ पठान ने 24 सितंबर 2007 के टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था। हालांकि, अपने डेब्यू मैच में वह कुछ खास नहीं कर पाये। वह केवल 15 रन बनाकर आउट हो गए थे। मगर भारत ने फाइनल में पाकिस्तान को पांच रन से हराकर टी-20 वल्र्ड कप का खिताब अपने नाम किया था। इस तरह से वे फाइनल में डेब्यू और चैंपियन बनने का रूतबा हासिल करने वाले पहले खिलाड़ी भी बने थे। इसके अलावा वनडे में उन्होंने 10 जून 2008 को पाकिस्तान के खिलाफ पदार्पण किया। उन्होंने वर्ष 2010 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ आईपीएल में 37 गेंद पर शतक जमाया था. आईपीएल के इतिहास में यूसुफ सबसे तेज शतक जमाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं। वे वर्ष 2011 में खेले गये विश्व कप में भी टीम इंडिया का हिस्सा रहे थे। उन्होंने भारत के लिये कुल 57 वनडे और 22 टी-20 मुकाबले खेले थे। उन्होंने वनडे में 810 रन तथा टी-20 में 236 रन बनाये। वनडे में उनका सर्वाधिक स्कोर 123 रन का है जो उन्होंने वर्ष 2010 में बेंगलुरु में बनाये थे। वे स्पिन गेंदबाज हैं और उन्होंने अपने कैरियर में वनडे में 810 रन एवं  33 विकेट और टी-20 में 236 रन और 13 विकेट लिये हैं। टीम इंडिया के लिये युसूफ ने अपना आखिरी वनडे पाकिस्तान के खिलाफ 2012 में खेला था। उन्होंने भारत के लिये 57 वनडे मैचों में 02 शतक और 03 अर्धशतक भी ठोके हैं। वे बारह वर्षों तक आईपीएल भी खेले हैं , उसने आईपीएल के 174 मैचों में 3204 रन बनाये तथा 42 विकेट लिये।

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad