जगदलपुर - कोतवाली Ti एमन साहू ने बताया कि कल दिनांक 26/02/2021 को प्राथी अमित कुमार गांगुली ने थाने मे आकर शिकायत दर्ज कराई की वो हैदराबाद से एयर इंडिया के नियमित फ्लाइट से जगदलपुर आये थे,
जगदलपुर पहुंच कर जगदलपुर एयरपोर्ट से निजी ऑटो से बृजराज नगर धरमपुरा गए जब वो घर पहुचे तब उन्हें पता चला की उनका मोबाइल उसी ऑटो मे छुट गया है इसके बाद वो तुरन्त थाना कोतवाली मे आकर शिकायत दी
जिसके कार्रवाही मे तत्काल सिटी कोतवाली प्रभारी एमन साहू के द्वारा टीम तैयार किया गया जिसके पश्चात तुरंत उस जगह पर जाकर कण्ट्रोल रूम के मदद से उस जगह की CCTV फूटेज लिया गया और चालक की पतासाजी की जिसमे साइबर सेल जगदलपुर के सहयोग से ऑटोचालक का पता कर महज 2 घंटे मे मोबाइल (Samsung J10 Lite) खोज कर पार्थिया को सुपुर्द किया गया।
महत्पूर्ण अदा करने वाले कर्मचारी/अधिकारी
उप निरीछक होरिलाल नाविक (सिटी कोतवाली )
आर बबलू ठाकुर (सिटी कोतवाली )
आर प्रदीप कश्यप(डायल 112)
दीपक कुमार (साइबर सेल )
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.