गुण्डरदेही । लोकसभा मे बजट सत्र के दौरान कांकेर सांसद मोहन मंडावी ने अंडर रुल 377 के आधीन बुधवार को अविलंबनीय लोकसभा के विषय का उल्लेख करते हुए लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले दर्शनीय स्थलों को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिए सदन के माध्यम से संसद में प्रमुखता से आवाज उठाया है । सांसद मंडावी ने मलाजकुडूम जलप्रपात गड़िया पहाड़ सोनाई रुपाई तालाब ईसान वन राम वाटिका गाडागौरी सती स्थल दुधावा बांध चर्रे मर्रे जलप्रपात माडम सिल्ली बांध गोबरहिन पंचवटी केशकाल घाटी श्रृंगी ऋषि सिहावा भीमा पाटेश्वर धाम सिया देवी कोकान मंदिर रानी माई भोला पठार चितवा डोंगरी कंकालिन मंदिर सहित क्षेत्र के अन्य दर्शनीय स्थलों को पर्यटन के रूप में विकसित करने की बात कहते हुए इन स्थलों के संवर्धन के साथ साथ इनके सौंदर्यीकरण पर भी जोर दिया। ताकि क्षेत्र में पर्यटन को देश के मानचित्र में उच्च स्तर पर पहचान मिल सके साथ ही यहां के शिक्षित बेरोजगारों को रोजगार मिलने के संभावना प्रबल होने के साथ-साथ क्षेत्र का विकास और भी तेजी से आगे बढ़ेगा सांसद मोहन मंडावी लगातार क्षेत्र के विषयों को अब तक प्रमुखता से सदन में उठाते रहे है। जिसका परिणाम स्वरूप क्षेत्र में लगातार केंद्रीय योजनाओं का क्रियान्वयन जारी है। सांसद मोहन मंडावी की इस पहल से आने वाले दिनों में निश्चित ही लोकसभा के पर्यटन स्थल को संजीवनी मिलने की संभावनाएं जागी है।
सी एन आई न्यूज के लिए गुण्डरदेही से भानुसाहू की रिपोर्ट


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.