गुण्डरदेही । कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए गुण्डरदेही अनुविभागीय अधिकारी भूपेंद्र अग्रवाल के मार्गदर्शन मे रविवार को गुण्डरदेही तहसीलदार अश्वन कुमार पुशाम थाना प्रभारी रोहित मालेकर व नगर पंचायत की टीम ने नगर के सब्जी मार्केट चिकन मार्केट किराना दुकान पान दुकान फल दुकान व होटलों मे दंबिश देकर बिना मास्क लगाए लोगों पर चालानी कार्यवाही की । इस दौरान तहसीलदार ने सभी दुकानदारो को हिदायत देते हुए कहा कि आप भी मास्क पहने और ग्राहकों को भी मास्क पहने के लिए प्रेरित करे सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन करे सैनिटाइजर का नियमित रूप से उपयोग करे ।
इनके आलावा बिना मास्क लगाए सार्वजनिक स्थानों पर घूमने वाले लोगो पर भी चालानी कार्यवाही की । रविवार को नगर प्रशासन के द्वारा हुई चालानी कार्यवाही मे कुल 34 लोगों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही करते हुए 6 हजार आठ सौ रुपए का चालान काटा । इनके अलावा नगर मे चलने वाले बसो का भी जांच कर सवारियों को भी मास्क लगाने हिदायत दी । चालानी कार्यवाही में गुण्डरदेही तहसीलदार अश्वन कुमार पुशाम टीआई रोहित मालेकर के अलावा पटवारी अविनाश यादव नगर पंचायत के सहायक राजस्व निरीक्षक उमेश ठाकुर छम्मन साहू नवीन कुमार यादराम सिन्हा व अन्य कर्मचारी शामिल थे।
सी एन आई न्यूज के लिए गुण्डरदेही से भानु साहू की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.