शिव सैनिकों ने सरकारी हॉस्पिटल मे फल वितरण कर मनाया राज्य प्रमुख का जन्मदिवस
शिव सैनिकों ने किया सरकारी हॉस्पिटल का निरीक्षक
मैंने 4 वर्ष पूर्व आज ही के दिन लिया था शिवसेना की सदस्यता:जीके सिंह
भाटापारा (Central News India) 06.03.2021: शिवसेना छत्तीसगढ़ राज्य प्रमुख धनंजय सिंह परिहार के जन्मदिन पर भाटापारा ब्लॉक अध्यक्ष जीके सिंह के नेतृत्व में शहर के सहकारी हॉस्पिटल में फल वितरण कर वहां मौजूद मरीजों से मिले स्वास्थ की जानकारी ली हॉस्पिटल का निरीक्षण करते हुए सिंह ने लोगो को बताया कि छत्तीसगढ़ शिवसेना राज्य प्रमुख माननीय धनंजय सिंह परिहार जिसे हम छत्तीसगढ़ राज्य निर्माता भी कहते हैं क्योंकि उनके नेतृत्व में सन् 1998 से निरंतर 2 वर्ष छत्तीसगढ़ राज्य की मांग को लेकर शिव सैनिकों ने आंदोलन किया था यहां तक की दिल्ली में लाखों की संख्या में शिव सैनिकों ने धरना प्रदर्शन भी किया था जिसके फलस्वरूप पृथक छत्तीसगढ़ राज्य के रूप में मिला है।
पूरे प्रदेश भर में शिव सैनिक अपने अपने मुख्यालयो व क्षेत्रो में 5 मार्च को प्रमुख जी का जन्मदिन हर्षोल्लास से मनाते हुए रक्तदान शिविर , स्वास्थ्य परिक्षण शिविर , गरीबो व अस्पतालो में कपड़े व फल आदी का वितरण कर मनाते है जिसके तात्पर्य में जिला अध्यक्ष के निर्देशानुसार भाटापारा ब्लॉक इकाई भी प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी एक नई पहल के साथ लोगों से खुशियां सांझा की सिंह अपने कार्यकर्ताओं को बताया कि आज ही के दिन मैंने 4 वर्ष पूर्व शिवसेना में सदस्यता लिया था आज मुझे भी अपने नेतृत्व में ऐसे लोगों से मिलने उनसे रूबरू होकर बहुत खुशी हुई यह मेरा सौभाग्य है। इस अवसर पर जिला महासचिव भीखम यदु, कामगार सेना अध्यक्ष संदीप सिंह, कोषाध्यक्ष राजेश यदु, ग्राम अध्यक्ष नोहर पाल, राजू साहू, राजेंद्र कुमार वर्मा, पूर्व वार्ड अध्यक्ष विकास सोनी, गोविंद पाल,सफर बघेल, लाला पाटकर, मनोहर पाल,रामू सेन, रमेश वर्मा आदि शिव सैनिक मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.