सी एन आई न्यूज़ के लिए जावेद की रिपोर्ट
थाना आमाबेड़ा क्षेत्रांतर्गत ग्राम मालापारा के आगे जंगल पहाड़ के पास सुरक्षाबलों एवं नक्सलियों के बीच मुठभेड़ प्रेशर कुकर आईईडी व भारी मात्रा में अन्य नक्सल सामग्री बरामद । ( फोटो ) नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत श्री सुन्दरराज पी . ( भा.पु.से ) पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज जगदलपुर , श्री एस.के त्यागी महानिरीक्षक बीएसएफ भिलाई , श्री विनीत खन्ना ( भा.पु.से ) पुलिस उप महानिरीक्षक कांकेर रेंज कांकेर , श्री करणी सिंह शेखावत उप महानिरीक्षक बीएसएफ दुर्ग / भिलाई के मार्गदर्शन , श्री एम.आर.आहिरे ( भा.पु.से ) पुलिस अधीक्षक कांकेर के निर्देशन , श्री रूपिन्दर भारद्धाज सेनानी 17 वीं वाहिनी बीएसएफ अंतागढ़ , श्री जी.एन.बघेल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कांकेर , श्री अमृत कुजूर उप पुलिस अधीक्षक नक्सल ऑपरेशन कांकेर , श्री कौशलेन्द्र पटेल पुलिस अनुविभागीय अधिकारी अंतागढ़ के पर्यवेक्षण में दिनांक 22.03.2021 को ज्वाइंट एग्रेसिव / एडीपी ऑप्स के तहत् 17 वीं वाहिनी बीएसएफ की सीओबी सुरेली से श्री आर.एस.शेखावत एसी के हमराह बीएसएफ + जिला बल की संयुक्त टीम थाना ताड़ोकी , आमाबेड़ा क्षेत्रांतर्गत ग्राम सुरेली , सिरसांगीमेटा , मालापारा , उपरकामता की ओर गश्त सचिंग पर रवाना हुये थे कि गश्त सचिंग के दौरान आज दिनांक 22.03.2021 के दोपहर लगभग 12:15 बजे थाना आमाबेड़ा क्षेत्रांतर्गत ग्राम मालापारा व कंटूर -600 के मध्य जंगल पहाड़ में सुरक्षाबलों एवं नक्सलियों के मध्य मुठभेड़ हुआ । मुठभेड़ में पुलिस पार्टी को भारी पड़ता देख नक्सली जंगल पहाड़ का लाभ लेकर भाग गये । बाद घटना स्थल का सर्च करने पर 01 नग प्रेशर कुकर आईईडी लगभग 05 कि.ग्रा . सोलर प्लेट , बिजली वायर , बर्तन एवं भारी मात्रा में अन्य दैनिक उपयोगी सामग्री बरामद की गई । प्रेशर कुकर आईईडी को मौके पर विस्फोट कर नष्ट किया गया । नक्सलियों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.