गुण्डरदेही । अर्जुन्दा नगर के प्रतिष्ठित परिवार की बेटी डॉ डेनियल की नातिन व डॉ नवप्रभात लाल व एवी लता की सुपुत्री अपूर्वा 26 वर्ष का निधन शनिवार देर रात हो गया । अपूर्वा का कुछ माह पूर्व लियूपस रोग की चपेट में आने के बाद से लगातार उसका इलाज जारी था। जिसके चलते उसकी सेहत में तेजी से सुधार आ रहा था। पर शनिवार देर शाम को असहज महसूस होने पर अपूर्वा को राजधानी के एम्स अस्पताल ले जाया गया जहां उसका निधन हो गया।अपूर्वा पढ़ाई के साथ साथ अपने पिता से विरासत में मिली संगीत की कला में भी बेहद माहिर थी भले ही उसने संगीत के क्षेत्र में कदम नहीं रखा पर फेसबुक और यूट्यूब में उसके द्वारा गाए हुए गाने को लोगो ने खूब सराहा था। यही नहीं अपूर्वा पढ़ाई के क्षेत्र में भी मेधावी छात्र रही है। हिंदी माध्यम के स्कूल से अध्ययन करने वाली अपूर्वा को अंग्रेजी का बेहद ज्ञान था। नगर के इस होनहार बेटी के निधन की जानकारी होते ही पूरे नगर में शोक की लहर दौड़ गई। अपूर्वा के चाहने वालो की आंखे नम थी। हर कोई अपने व्हाट्सएप व फेसबुक पर अपूर्वा के गाए हुए संगीत के साथ अपनी भावनाएं प्रकट कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। सोमवार को लगभग 11 बजे उनका पार्थिव शरीर एम्स से उनके निवास लाया गया। जहां अंतिम दर्शन के लिए रखा गया । उनके अंतिम यात्रा उनके निवास से खैरबना स्थित फार्म हाउस के लिए निकली गई जहां पूरे विधि विधान से लोगो ने अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। परिजनों के साथ साथ अपूर्वा को वरिष्ठ भाजपा नेता नरेश यदु नगर पंचायत अध्यक्ष चंद्रहास देवांगन पूर्व उपाध्यक्ष प्रणेश जैन सांसद प्रतिनिधि जीतू विश्वास गुप्ता वरिष्ठ कांग्रेस नेता राजेश बाफना डॉ संजीव ग्लैड एल्डरमैन सुरेश गांधी शिक्षक मिथलेश शर्मा शत्रुहन गजेन्द्र लीलेश्वर ठाकुर दिनेश झांवर प्रेमप्रकाश वेदप्रकाश अशोक गुप्ता उमेश गुप्ता मुकेश देशमुख संजय मेश्राम बल्ला दीवान जितेश साहू सहित क्षेत्रवासियों ने श्रद्धांजलि अर्पित की।
सी एन आई न्यूज के लिए गुण्डरदेही से भानु साहू की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.