मध्यप्रदेश
जनअभियान परिषद नई ऊर्जा और अधिक ताकत से कार्य करेगी
रविवार 21 मार्च 2021 को मध्यप्रदेश जनअभियान परिषद विकाशखण्ड चावरपाठा की सेक्टर स्तरीय बैठक का आयोजन भौंरझिर में किया गया जिसमें जनअभियान परिषद के जिला समन्वयक श्री जयनारायण शर्मा एवं विकाशखण्ड समन्वयक श्री धर्मेन्द्र चौहान की विशेष उपस्थिति रही। बैठक में सेक्टर की सभी ग्रामविकास फ्रस्फुटन समिति जैसे-भौंरझिर,करैया, मुड़िया,पटना,घाघरोलकल,खुर्द,भूमियाढाना, लिंगाखुर्द,ईश्वरपुर,भामा,बेल्थारी,सगोरिया,कुसमी,अन्डिया, डोंगरिया,हमरा,रीछा,छीटापर,सुरना,इमझिरी,बिलौनी,खुलरी,ठूठी,ग्ररहा,हर्रई,लिलवानी इत्यादि समितियों के सदस्यगणो के साथ -साथ cmcldp पाठ्यक्रम के विद्यार्थी एवं परामर्शदाता उपस्थित रहे।जिला समन्वयक श्री शर्मा द्वारा कोरोना वैक्सीनशन हेतु निर्धारित केंद्रों में 60 या अधिक आयु तथा 45 से 59 वर्ष की आयु वाले ऐसे व्यक्ति जिन्हें कोई न कोई बीमारी है और उनके पास पंजीकृत चिकित्सक का प्रमाण पत्र हो ऐसे लोगों को ले जाकर उनका टीकाकरण करना,,नशामुक्ति हेतु सपथ,जलसंरक्षण ,
नर्मदा स्वच्छता,के साथ-साथ ग्राम विकास के विभिन्न आयामो पर विस्तार से चर्चा की गई । बैठक उपरांत सभी को नशामुक्ति हेतु सामूहिक सपथ दिलाई गई, बैठक का समापन धन्यवाद के साथ किया गया।
बैठक में प्रमुख उपस्थिति सीताराम कौरव,ऋषि पचोरी,राजकुमार कौरव,बाबूलाल नोरिया, कमल स्वरूप शर्मा,शैलेन्द्र कौरव,गोविंद पटेल,जालम सिंह पटेल,रामभजन केवट,तुलसीराम राठौर,सुनील उपाध्याय इत्यादि रही।
सी एन आई न्यूज के लिये बड़े लाल कौरव की रिपोर्ट ।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.