शासकीय प्राथमिक विद्यालय बेलगहना की शिक्षिका श्रीमती श्वेता तिवारी संकुल बेलगहना विकासखंड कोटा बिलासपुर ने अपने विद्यालय ग्राम बेलगहना में प्रिंट रिच गांव प्रिंट रिच मोहल्ला को अपनाकर गांव में प्रिंट रिच वातावरण का निर्माण कर रही है।पढ़ाई तुहार द्वार अभियान के अंतर्गत मोहल्ला क्लास चलाया जा रहा है जिसमें बच्चों को अपने विद्यालय की झलक मोहल्ले में दिखे शिक्षिका श्वेता तिवारी ने अपने विद्यालय ग्राम बेलगहना में प्रिंट रिच मोहल्ला प्रिंट रिच गांव को अपनाकर मोहल्ले की दीवारो पर हिंदी ,गणित विज्ञान, अंग्रेजी का प्रिंट रिच करते जा रही है।
गणित की आकृतियां स्लोगन शब्द दीवार, हमर तिहार ,जन्मदिन बधाई पटल, ग्राम समाचार ,अच्छी आदतें, सामान्य ज्ञान ,वर्णमाला, फोनिक साउंड स्थानीय बोली छत्तीसगढ़ी में अपने तीज त्योहार के बारे में प्रिंट रिच कर रहे हैं। इसके माध्यम से बच्चे आपस में जहां मिलते हैं वहीं खड़े होकर पढ़ने लगे है। प्रिंट रिच वातावरण शिक्षण अधिगम का सशक्त माध्यम है।
बच्चों को सीखने सिखाने के लिए प्रिंट रिच सार्थक माध्यम है। इसी को ध्यान में रखकर तिवारी मैडम ने बच्चों की जरूरत को ध्यान में रखकर रंग ब्रश पकड़ स्वयं भी मोहल्ले में प्रिंट रिच करके गांव में पढ़ाई का माहौल तैयार कर रही है। इस तरह के कार्यों को देख कर ग्रामवासी एवं बच्चे अत्यंत हर्षित हैं।
इस कार्य को करने के लिए मुझे विकास खंड शिक्षा अधिकारी श्री संजीव शुक्ला सर पढ़ई तुहर दुआल की जिला नोडल श्रीमती सुनीता पांडे मैडम ब्लाक नोडल श्रीमती संध्या जायसवाल मैडम , बीआरसी श्री प्रमोद शुक्ला सर सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी श्री असगर खान सर एवं संकुल समन्वयक श्री काशीराम साहू सर के मार्गदर्शन से यह कार्य कर रही हूं।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.