अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
पुणे -- भारत और इंग्लैंड के बीच अब टी-20 के बाद वनडे सीरीज की बारी है। टेस्ट और टी-20 सीरीज जीतने के बाद विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम अब तीन मैचों की वनडे सीरीज में इंग्लैंड की चुनौती का सामना करने के लिये तैयार है। जिसकी शुरुआत आज यानि 23 मार्च मंगलवार से ही होने जा रही है। इस वनडे सीरीज में तीन मैच होंगे , सीरीज का पहला मैच 23 मार्च को , दूसरा मुकाबला 26 मार्च को फिर सीरीज का तीसरा और आखिरी घमासान 28 मार्च को खेला जायेगा। वनडे सीरीज के सभी मुकाबले डे नाइट होंगे जिनकी शुरुआत दोपहर में डेढ़ बजे से होगी , ये सभी मैच अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट एसोसिएशन पुणे में खेले जायेंगे। इंग्लैंड के खिलाफ तीन वनडे मैंचों की सीरीज के लिये सूर्यकुमार यादव , प्रसिद्ध कृष्णा , क्रुणाल पांड्या और मोहम्मद सिराज भारतीय टीम में चुने गये हैं। वनडे टीम में हार्दिक पांड्या के भाई क्रुणाल पांड्या को उनके शानदार प्रदर्शन की वजह से चुना गया। इससे पहले क्रुणाल पांड्या भारत के लिये टी-20 इंटरनेशनल में खेल चुके हैं. क्रुणाल पांड्या भारत के लिये 18 टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल चुके हैं। सूर्यकुमार यादव को भी इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में शानदार बल्लेबाजी करने का इनाम मिला है।
पृथ्वी शॉ को मौका नहीं
क्रुणाल पांड्या को वनडे डेब्यू का इंतजार है। क्रुणाल पांड्या ने विजय हजारे ट्रॉफी में दो नाबाद शतक और दो अर्धशतक जड़े थे। हालांकि विजय हजारे ट्रॉफी में सर्वाधिक स्कोरर रहे पृथ्वी शॉ और देवदत्त पडीकल की अनदेखी की गई है। पृथ्वी शॉ ने टूर्नामेंट में सर्वाधिक 827 और पडीकल ने 737 रन बनाये थे। इसके अलावा भारतीय घरेलू सर्किट के अच्छे तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को वनडे टीम में चुना गया है। प्रसिद्ध कृष्णा ने विजय हजारे ट्रॉफी में कर्नाटक की ओर से खेलते हुये 07 मैचों में 22.2 की औसत से 14 विकेट लिये थे।
ये खिलाड़ी वनडे टीम से बाहर
चयन समिति ने मनीष पांडे , मयंक अग्रवाल , संजू सैमसन , रवींद्र जडेजा , जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी को इंग्लैंड के साथ होने वाली वनडे सीरीज के लिये टीम में नहीं चुना है, जबकि ये खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिये टीम का हिस्सा थे।
जबरदस्त होंगे वनडे घमासान
भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे मुकाबले हाईवोल्टेज हो सकते हैं, क्योंकि जिस तरह से भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज में जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला है। टी-20 सीरीज के चैंपियन का फैसला सीरीज के आखिरी मुकाबले में हुआ है , उसके बाद तो अब तीन मैच की सीरीज में भी एक दमदार मुकाबले की उम्मीद की जा रही है।
गौरतलब है कि इंग्लैंड ने अपने इस भारत दौरे में चार मैच की टेस्ट सीरीज खेली जिसमें टीम इंडिया ने सीरीज पर 3-1 से अपना कब्जा जमाया। क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट की सीरीज टी-20 सीरीज खेली गई और यहां भी टीम इंडिया ने 3-2 से अपना कब्जा जमाया। अगर आंकड़ों की बात करें तो दोनो देशों के बीच अभी तक कुल 100 वनडे मैच खेले गये हैं जिसमें भारत के जीत का प्रतिशत अधिक यानि 55.67 है जबकि इंग्लैंड का प्रतिशत 44.32 है। इन 100 वनडे मैचों में भारत ने जहां 53 मैचों में जीत दर्ज की वहीं इंग्लैंड ने 42 मैच जीते। इसके अलावा दो मैच टाई रहे जबकि तीन मैचों का परिणाम नही निकल पाया। बताते चलें दोनो देशों के बीच पिछला वनडे मैच 30 जून 2019 को खेला गया था। बता दें दोनो टीमों के बीच पुणे में खेले गये इकलौते वनडे में भारतीय टीम ने ही बाजी मारी थी। इंग्लैंड इस समय दुनियां की नंबर एक वनडे टीम है जबकि भारत दूसरे नंबर पर है। इसके बावजूद 50 ओवर के क्रिकेट में भारत का पलड़ा मेहमान टीम पर अधिक भारी है। फिर भी वनडे सीरीज के विजेता का अनुमान लगाना भूल साबित हो सकती है। ऐसे में दर्शकों को भी रोमांचक मुकाबले की उम्मीद होगी। अब देखना ये है कि तीन मैचों की वनडे सीरीज में कौन सी टीम बाजी मारती है, इंडिया या फिर इंग्लैंड ?
दोनो देशों के बीच वनडे में सर्वोच्च स्कोर
भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे मैचों में सर्वोच्च स्कोर का रिकॉर्ड भारत के नाम है। भारत ने दो बार सबसे ज्यादा का स्कोर किया , भारतीय टीम ने 14 नवंबर 2008 को राजकोट में 05 विकेट पर 387 और 19 जनवरी 2017 को कटक में 06 विकेट पर 381 रन बनाये थे. जबकि भारत के खिलाफ इंग्लैंड का वनडे क्रिकेट में सर्वोच्च स्कोर 08 विकेट पर 366 रन का है, जो 19 जनवरी 2017 को कटक में बनाया था।
न्यूनतम स्कोर
दोनों के बीच न्यूनतम स्कोर का रिकॉर्ड इंग्लैंड के नाम है। इंग्लैंड की टीम 15 अक्टूबर 2006 को जयपुर में 125 रन पर ही सिमट गई थी, जबकि भारत का इंग्लैंड के खिलाफ न्यूनतम स्कोर का रिकॉर्ड 03 विकेट पर 132 रन का है, जो उसने 07 जून 1975 को लॉर्ड्स के मैदान पर लक्ष्य हासिल करते हुये बनाये थे।
सबसे बड़ी जीत
दोनों के बीच वनडे क्रिकेट में सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड इंग्लैंड के नाम है। उसने 07 जून 1975 को भारत पर 202 रन के अंतर से जीत हासिल की थी, जबकि भारत की इंग्लैंड पर सबसे बड़ी जीत 158 रन की है, जो उसने 14 नवंबर 2008 को राजकोट में हासिल की थी।
करीबी अंतर से जीत
इंग्लैंड के तीन बार भारत के खिलाफ करीबी अंतर से मुकाबला जीता। इस कड़ी में 27 दिसंबर 1984 को कटक में एक रन , 31 जनवरी 2002 को दो रन और 03 फरवरी 2002 को पांच रन से इंग्लैंड ने मुकाबला जीता जबकि भारत की रोमांचक जीत 23 जून 2013 को 05 रन की रही।
सबसे ज्यादा रन का रिकार्ड
दोनों के बीच खेले गये वनडे मैचों में सबसे ज्यादा रन एमएस धोनी के नाम है। धोनी के नाम इंग्लैंड के खिलाफ 1546 वनडे रन है। सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में शुरुआती पांच स्थानों पर भारत का कब्जा है, जबकि छठे स्थान पर इयान बेल है, जिन्होंने 31 मैचों में 1163 रन बनाये।
सबसे ज्यादा विकेट
सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड जेम्स एंडरसन के नाम है, जिन्होंने भारत के खिलाफ 31 वनडे मैचों में 40 विकेट लिये। दूसरे स्थान पर रवींद्र जडेजा है, जिन्होंने 22 मैचों में 37 विकेट लिये।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.