Social media में video जारी शिवसेना जिलाध्यक्ष व पदाधिकारीयो को बदनाम करने का किया था प्रयास
बलौदाबाजार (Central News India) 20.03.2021: पाँच माह पुर्व शिवसेना के जिलाध्यक्ष संतोष यदु व जिला प्रवक्ता दिनबंधु देवांगन को जान से मारने धमकी देवे व बदनाम करने आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाला आरोपी रवान निवासी सुरज राजपुत के खिलाफ सिटी कोतवाली पुलिस ने अपराध क्रमांक 663/20 धारा 506 ख भादवी के तहत अपराध पंजीबद्ध किया था जिसके बाद से आरोपी सुरज पंजाब के लुधियाना में छिपकर बैठा था अचानक महिनो बाद मुखबिर की सुचना पर की आरोपी वापस अपने गाँव रवान में छिपा हैं की जानकारी पर सिटी कोतवाली पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा जहां आरोपी ने अपना अपराध कबुल किया और बताया की लुधियाना में रहने के दौरान मोबाईल गुम हो जाना बताया जिसे रिमांड़ पर न्यालय में पेश किया जिसमें प्रआर मोहम्मद अशरद खान एवं पेट्रोलिंग स्टाफ का विशेष योगदान रहा ।
इधर जिलाध्यक्ष संतोष यदु ने पुलिस अधिक्षक से माँग किया है की आरोपी का शिर मुंडवाकर हथकड़ी बांधकर बलौदा बाजार नगर के मुख्य चौंक चौराहो में जुलुस निकाला जाए जिससे अपराध करने वाले व जनप्रतिनिधीयो को बदनाम करने व जानसे मारने का षणयंत्र करने वालो में खौफ होगा वहीं सुरज राजपुत की गिरफ्तारी से जान का खतरा टलने से खुशी भी हैं लेकिन जमानती धाराओं में कार्यवाही से शिवसैनिक नाराज हैं जबकी आरोपी ने महिला की लज्जा भंग कर बदनाम करने का प्रयास किया था जिसके लिए कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए नहीतो आरोपी जमानत पर छुट जाएगा और फिर कोई बड़ा अपराध को अंजाम दे सकता हैं क्योकी आरोपी युवक सनकी टाईप का हैं जो सामान्ज लोगों के साथ समाज में रहने लायक नहीं हैं पुर्व में भी कई मामले उनके खिलाफ विचाराधिन हैं ।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.