महेंद्र शर्मा बंटी-डोंगरगढ़ शहर की खस्ताहाल हो चुकी सड़क को अति शीघ्र बनवाने के संबंध में आज तहसील परिसर पहुंचकर अनुविभागीय अधिकारी के नाम ज्ञापन सौंपा गया ज्ञापन में बताया गया कि गोल बाजार मस्जिद से बिड़ला ऑफिस तथा जैन मंदिर से रेलवे चौक तक खस्ताहाल हो चुकी सड़क को अति शीघ्र बनाने के संबंध में शहर के अंदर की प्रमुख सड़के है किंतु आज यहां खस्ताहाल में हैं जिसमें डोंगरगढ़ नगर में धूल प्रदूषित हो गया है जिसके कारण सड़क किनारे निवासरत लोगों में फेफड़ों संबंधित बीमारी फैलने का खतरा बना हुआ है
सड़क निर्माण हेतु 20 माह पूर्व एक करोड़ 83 लाख की राशि नगरीय प्रशासन मंत्री द्वारा स्वीकृत की गई थी परंतु अब तक इसका निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं हो सका इसे बनाने की मांग को लेकर आवेदक द्वारा 17 जनवरी 2021 से आमरण अनशन प्रारंभ किया गया था इस अनशन को समर्थन देने 18 जनवरी को राजनंदगांव के संसदीय क्षेत्र के सांसद संतोष पांडे जी पहुंचे थे इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी सहित मुख्य नगरपालिका अधिकारी अनशन स्थल पर पहुंच कर हम सभी को मौखिक रूप से कहां की सड़क निर्माण कार्य एक माह के बाद प्रारंभ कर दिया जाएगा आप के आश्वासन के पश्चात सांसद जी ने मेरा अनशन तुड़वा दिया था किंतु विगत दो माह पश्चात भी कार्य प्रारंभ नहीं किया गया सिर्फ 28 जनवरी को नगर पालिका के द्वारा चुना डालकर रोड मार्किंग की गई है वहीं उन्होंने ज्ञापन में बताया कि होली त्यौहार के पश्चात अतिशीघ्र कार्य प्रारंभ करवाने का कष्ट करें अगर अति शीघ्र कार्य प्रारम्भ नहीं होता है तो डोंगरगढ़ के आम जनमानस के साथ मेरे द्वारा फिर से आंदोलन किया जाएगा इस स्थिति में कोई अप्रिय घटना घटित होती है तो इसकी समस्त जवाबदारी प्रशासन की होगी इस अवसर पर आवेदक करता अनिल पांडे पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष तरुण हथेल परविंदर मोंटी ज्योति बड़वाईक सुनील सोनी सहित आदि लोग उपस्थित थे
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.