*आदिवासी विकास हेतु बेहतर क्रियान्वयन के दिए निर्देश*
*सुकमा--* उद्योग मंत्री कवासी लखमा की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में परियोजना सलाहकार मंडल एकीकृत आदिवासी विकास कोंटा परियोजना की बैठक संपन्न हुई। बैठक में विशेष केन्द्रीय सहायता राजस्व/ पूंजीगत मद एवम् संविधान के अनुच्छेद 275(1) के मद अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2014-2015 से अपूर्ण कार्यों, वित्तीय वर्ष 2020-2021 में पुंराबंटित कार्यों का अनुमोदन एवं वित्तीय वर्ष 2021-2022 में प्रेषित कार्ययोजना पर चर्चा की गई। इसके साथ ही आदिवासी विकास के लिए आवश्यक विषयों पर भी चर्चा की गई।
मंत्री कवासी लखमा ने समस्त विभागों से परियोजना संबंधित पूर्ण तथा प्रगतिरत निर्माण कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि आदिवासी विकास परियोजना अन्तर्गत प्राप्त विशेष सहायता बजट का पूर्णतः सदुपयोग करे एवं अनावश्यक व्यय ना करते हुए जिलेवासियों को समस्त विभागीय योजनाओं का लाभ पहुचाएं। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग जिला सुकमा द्वारा बताया गया कि जिले में आदिवासी समुदाय के 2 लाख 84 हजार 100 लोग निवासरत है जिनके विकास हेतु एकीकृत विकास परियोजना के तहत विभिन्न कार्य किए जा रहे है।
मंत्री कवासी लखमा ने बैठक में जिले में समस्त निर्माणाधीन सड़क और भवन शीघ्रता से पूर्ण करने के निर्देश दिए। छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी नरवा, गरवा, घुरुवा, बारी योजना के तहत समस्त गौठानों की समुचित देख रेख के साथ ही स्थानीय लोगो को रोजगार मुहैया करने के उद्देश्य से प्रत्येक गोठान में मल्टिक्रॉपिंग, मशरूम उत्पादन, मछली पालन, मुर्गी पालन, साग सब्जी उत्पादन की बात कही। वहीं गोबर खरीदी और वर्मी खाद उत्पादन में लापरवाही ना करने के सख्त निर्देश दिए। इसके साथ ही नवीन गोठानों का संचालन शीघ्र प्रारम्भ करने के लिए जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को निर्देशित किया।
*नरवा विकास के कार्य बारिश से पहले किए जाए पूर्ण*
मंत्री लखमा ने वन विभाग एवम् जल संसाधन विभाग द्वारा नरवा विकास के तहत निर्मित किए जा रहे नालों, नहरों को आगामी मानसून के पहले गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिए, जिससे जिले के कृषकों को इस योजना का लाभ मिले और सिंचाई हेतु पर्याप्त जल की व्यवस्था की जा सके। उन्होंने कृषि एवं विद्युत विभाग द्वारा नदी किनारे एनिकट पंप वितरण के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। ताकि विद्युत विस्तारीकरण और सिंचाई पंप के मदद से नदी किनारे बसे गांवों के कृषक भी अच्छी फसल लेकर लाभ कमा सके। मंत्री लखमा ने सुकमा जिले के एकीकृत विकास के लिए सभी जनप्रतिनिधियों एवम् अधिकारी कर्मचारियों को समन्वय के साथ कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया।
बैठक में परियोजना सलाहकार मंडल के सम्मानीय सदस्यगण श्रीमती आयती कलमु, श्रीमती दयमती बघेल, श्रीमती देवली बाई नाग, धनसाय नेगी, सीताराम मौर्य, कलेक्टर विनीत नंदनवार, वनमण्डलाधिकारी आर डी तारम, सहित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
सुकमा से जिला ब्युरो संजय सिंह भदौरिया की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.