रायपुर, 16 मार्च 2021
विदित रहे ज्यादातर मरीजों के परिजन जो आर्थिक तंगी के वजह से भरपेट भोजन व्यवस्था करने में अस्मर्थ रहते है। जिसके चलते संस्था के कार्यालय में सूचित किया करते थे कि हमें भोजन की व्यवस्था करा दीजिए दूरदराज से आए हैं। संस्था ने इस बात की सच्चाई जानने के लिए एक सर्वे कराया, जिसमें यह सत्य पाया गया कि वाकई दूर दराज से आने वाले मरीजो के परिजनों को भोजन के लिए बहुत ही आवश्यकता है।
ऐसे मानवीय पीड़ा का एहसास करते हुए शासकीय डी.के.एस हॉस्पिटल रायपुर के उप अधीक्षक डॉक्टर हेमंत शर्मा जी ने संस्था अवाम हिन्द को छत्तीसगढ़ अंचल एवं दीगर प्रान्तों से इलाज कराने आए बीमार व्यक्तियों के पासधारी परिजनों नियमित रूप से निःशुल्क भोजन बांटने की अनुमति प्रदान कर दी है। जिसमे संस्थापक मोहम्मद सज्जाद खान के नेतृत्व में किये जा रहे सदस्यों के साथ भोजन वितरण के 75वें दिन अपनी जिम्मदारियों को बखूबी निभाते हुए रायपुर रेलवे स्टेशन सहित शहर के विभिन्न स्थानों पर गरीब बस्तियों, धार्मिक स्थलों फुटफाथ मे जिंदगी जीने वाले गरीबो, असहाय, निशक्तजनों को निःशुल्क भोजन मुहैया कराई गई। साथ ही नशामुक्ति अभियान चलाकर नशाखोरी से दूर रहने के लिए अभियान चलाया गया। कोराना महामारी को देखते हुए शासन के गाईड लाईन का पालन करते हुए हाथो को बार बार धोना सेनेटाइजर और मास्क का इस्तेमाल करना संस्था ऐसे मुख्य बिंदुओं पर काम कर रही हैं।
आज के इस मानवीय कार्य में अपना बहूमूल्य समय देने वाले संस्थापक मोहम्मद सज्जाद खान के साथ पंडित अनिल शुक्ल, डॉ. भीष्म प्रकाश शर्मा, जुबैर खान, अनिल कुमार सिंग, योगेश्वर सिन्हा, अनमोल दिव्यांश शर्मा एवं अन्य लोग उपस्थित थे।
प्रेषक :-
मो. सज्जाद खान,
संस्थापक
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.