देव यादव सी एन आई न्यूज़ बेमेतरा
बेमेतरा 16 मार्च 2021-कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष मे समय सीमा की बैठक लेकर लंबित आवेदनों के शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री सचिवालय संभागायुक्त कार्यालय जनशिकायत निवारण प्रकोष्ठ (पी. एन. जी.) से प्राप्त पत्रों का त्वरित निराकरण सुनिश्चित करें। जिलाधीश ने महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश दिए कि जिले मे रिक्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका के पदों की भर्ती की कार्यवाही करें। देवकर के स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल के रंग-रोगन की कार्यवाही करने लोकनिर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता को निर्देश दिए। कोविड-19 के संक्रमण से निपटने जिला मे टीकाकरण की प्रगति की जानकारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से ली। डाॅ. शर्मा ने बताया कि बेमेतरा के गांधी भवन अलग से टीकाकरण केन्द्र शुरु कर दिया गया है। जिलाधीश ने कहा कि जिले के सभी विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों जिनकी आयु 45 वर्ष से अधिक हैं वे अपने निकटतम स्वास्थ्य केन्द्र मे टीकाकरण अवश्य करवा लेवें।
कलेक्टर ने ग्रीष्म ऋतु को ध्यान मे रखकर हेण्डपम्पों के संधारण के निर्देश पीएचई विभाग के कार्यपालन अभियंता को दिए। श्री तायल ने नहरों के जरिए गांव के निस्तारी तालाब मे पानी की आपूर्ति बनाये रखने जलसंसाधन विभाग के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। कार्यपालन अभियंता जलसंसाधन ने बताया कि तांदुला जलाशय नहर से बेरला अंचल के अनेक गांवों मे गर्मी के दिनों मे निस्तारी हेतु तालाब भरने की कार्यवाही की जाती है। कलेक्टर ने नगर पंचायत मारो के आम निर्वाचन की तैयारी के सम्बन्ध मे जानकारी ली। बैठक मे मारो नगर पंचायत के सीएमओ अनुपस्थित रहने पर उन्हे शो-काज नोटिस जारी करने को कहा। इसी तरह नगर पंचायत देवकर के एक वार्ड मे पार्षद पद का उप चुनाव होना है। सीएमओ देवकर के बैठक मे अनुपस्थित रहने से उन्हे भी शो-काज नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। बैठक मे अपर कलेक्टर श्री संजय कुमार दीवान, जिला पंचायत मुख्यकार्यपालन अधिकारी श्रीमती रीता यादव, एएसपी विमल कुमार बैस सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी जनपद पंचायत के सीईओ एवं नगरीय निकाय के सीएमओ उपस्थित थे।
सी एन आई न्यूज़ बेमेतरा छत्तीसगढ़ देव यादव मो 9098647395
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.