गुण्डरदेही । ग्राम पंचायत खुटेरी ( अचौद ) के सरपंच विश्वासा बाई अंगारे के विरूद्ध सभी दस पंचो ने अविश्वास प्रस्ताव लाने गुण्डरदेही एसडीएम भूपेंद्र अग्रवाल को ज्ञापन सौंपा । जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत खुटेरी ( अचौद) के सरपंच विश्वासा बाई अंगारे के खिलाफ दस पंचो ने तीन बिंदुओं पर अविश्वास प्रस्ताव पत्र एसडीएम गुण्डरदेही भुपेन्द्र अग्रवाल को सौंपा । जिसमें सरपंच अपने पति के साथ मिलकर पंचो से मनमानी करना , सभी पंचो व उप सरपंच के साथ अभद्र व्यवहार करना व संरपंच द्वारा आय व्यय का सही हिसाब नही देना । इन बिंदु को लेकर सरपंच के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने ज्ञापन सौंपा । जिसमे लुकेश्वरी साहू उप संरपच , पंच चमेली बाई डामिन बाई हेमलता साहू नागेन्द्र साहू उमेंद साहू गिरवर पटेल शकुन बाई होमन ठाकुर प्रमिला बाई शामिल है ।
सी एन आई न्यूज के लिए गुण्डरदेही से भानु साहू की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.