अनिल कटहरे मानसिंग देशलहरा सलीम खान व तरूण साहू को बनाया गया जोन अध्यक्ष
गुण्डरदेही । संसदीय सचिव एवं गुण्डरदेही विधायक कुंवरसिंह निषाद व जिला पंचायत अध्यक्ष सोनादेवी देशलहरा के सहमति एवं जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्रीमति चंद्रप्रभा सुधाकर के अनुमोदन से ब्लॉक कांग्रेस कमेटी गुण्डरदेही के अंतर्गत आने वाले जोन अध्यक्ष सेक्टर अध्यक्ष एवं बूथ का पुनर्गठन कर नई प्रभारियों की नियुक्ति कि गई है । जिसमे जोन अध्यक्ष अनिल कटहरे हल्दी मानसिंग देशलहरा सकरौद सलीम खान भाठागांव आर व तरूण साहू भटगांव को बनाए गए है । ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भोजराज साहू ने सभी नवनियुक्त प्रभारी को बधाई देते हुए । तत्काल अपने प्रभार क्षेत्र का दायित्व लेकर पूरी सक्रियता से नई जिम्मेदारी का निर्वहन करेंगे ।
सी एन आई न्यूज के लिए गुण्डरदेही से भानु साहू की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.