छत्तीसगढ़
नवाचारी गतिविधियों से दी गई दो दिवसीय स्वयंसेवी शिक्षकों को प्रशिक्षण।
आज 19.03.21व20.03.21 में ""पढ़ना लिखना अभियान"" के अंतर्गत प्रथम दिवस में प्रशिक्षण में सभी अनुदेशकों का पंजीयन करवाया गया ततपश्चात छत्तीसगढ़ का राजकीय गायन ,""अरपा पैरी के धार,,'" गाकर प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया।इसके बाद डाइट के असिस्टेन्ट प्रोफेसर श्री डॉ सुशील जैन व सुश्री रीता चौबे के द्वारा पढ़ना लिखना का मुख्य उद्देश्य और वातावरण निर्माण कैसे किया जाये श्रीमती मंजुला वर्मा के द्वारा बताया गया और स्वयं सेवी शिक्षकों की अहम भूमिका के बारे में श्री चुन्नी लाल शर्मा जी और
डिजिटल संसाधनों का उपयोग पढ़ना लिखना अभियान में कैसे किया जाना एवम नवाचारी गतिविधियों के बारे में बताते हुए सहायक शिक्षिका मास्टर ट्रेनर श्रीमती कामिनी साहूजी के द्वारा टी. ए ल.एम का निर्माण प्रशिक्षण केन्द्र में बताया और स्वयं सेवी शिक्षकों को कबाड़ से जुगाड़ से किस तरह टी.एल.एम.का उपयोग करना है यह बताते हुए प्रथम दिवस के ट्रेनिंग को रोचकतापूर्ण बनाते हुए सहायक शिक्षिका कामिनी साहू मास्टर ट्रेनर की बनाये गए पपेट के माध्यम से नाटक नुक्कड़ जैसी नवाचारी गतिविधियों से अवगत होते हुए साक्षरता केंद्र का रख रखाव व कक्षा संचालन भी किस प्रकार करते हुए स्वयंसेवी शिक्षकों को खेल खेल में हिंदी भाषा के अक्षरों का ज्ञान व शब्द बनाना व गणितीय कौशल की संपूर्ण संक्रियाओ को खेल खेल की गतिविधियों से 15 से अधिक वर्षो को साक्षरता प्रदान करने में यह प्रशिक्षण बहुत ही महत्वपूर्ण सहयोगात्मक रूपेण सम्पन्न हुआ।इसी क्रम में द्वितीय दिवस पर स्वयं सेवी शिक्षकों के द्वारा सरस्वती वंदना से शुभारंभ किया गया और डाइट के असिस्टेंट प्रोफेसर ने कविता व खेल के स्वमसेवी शिक्षिकाओं को प्रतिभागियों के रूप में भाग लिया और पपेट शो,रेत के माध्यम से असाक्षरों को हिंदी ,गणित भाषा को लिखने पढ़ने का प्रयास किस प्रकार से सिखाया जाएगा यह जानकारी नोडल अधिकारी श्रीमती कामिनी बावनकर मैडम के द्वारा दिया गया और साक्षरता क्यों और उसके लक्ष्य से सारे मास्टर ट्रेनर्स मंजुला वर्मा,चुन्नीलाल शर्मा,रीता चौबे ,कामिनी साहू के द्वारा बेहतरीन तरीके व नवाचारी तरीको से प्रशिक्षण देने में सफलता प्राप्त की | छबिराम साहू केद्वारा योग की महत्व को बताते हुए भी कुछ योग करवाया गया।तत्पश्चात राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण के असिस्टेंट डायरेक्टर व पढ़ना लिखना अभियान के राज्य नोडल अधिकारी
श्री प्रशांत कुमार पांडे आज रायपुर जिले के स्वयंसेवी शिक्षक प्रशिक्षण कार्यशाला की मॉनिटरिंग के डाइट में दोपहर 3:00 बजे जिला परियोजना अधिकारी
प्रशिक्षण प्रभारी रिसोर्स पर्सन मास्टर ट्रेनर एवं स्वयंसेवी शिक्षकों को सूचित कर आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर कुछ स्वयंसेवी शिक्षकों को नारे जैसे साक्षरता केंद्र म पड़बो ,नवा छत्तीसगढ़ गड़बो, जैसे नारे व कुछ प्रेरणा गीता गाकर अनुदेशकों का मनोबल बढ़ाकर उन्हें आखर झाँपि पुस्तक के बारे में बताते हुए स्वयंसेवी शिक्षकों का धन्यवाद ज्ञापित कर प्रशिक्षण का समापन किया।
सी एन आई न्यूज के लिये हितेश मानिकपुरी की रिपोर्ट ।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.