निरीक्षण के दौरान तहसील कार्यालय में दर्ज प्रकरणों की ली जानकारी
गुण्डरदेही । जिला कलेक्टर जन्मेजय महोबे गुरूवार को अर्जुन्दा पहुंचे इस दौरान उन्होंने तहसील कार्यालय का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने तहसील के वाद पंजी एवं दायरा पंजी में दर्ज प्रकरणों का अवलोकन किया गया एवं लंबित प्रकरणों का तत्काल निराकरण करने तहसीलदार अर्जुन्दा को निर्देशित किया । वही तहसील कार्यालय में संचालित आधार केंद्र सीएससी केंद्र के ऑपरेटर से हितग्राहियों से कौन-कौन से आवेदन पत्र प्राप्त हो रहे है । इसकी जानकारी लेकर उनका निराकरण करने निर्देशित किया । साथ ही तहसील न्यायालय एवं अन्य कर्मचारियों के संबंध में जानकारी ली गई ।
तहसील न्यायालय में सुनवाई के संबंध में तहसीलदार अर्जुन्दा सुश्री ममता टावरी से लंबित प्रकरणों की जानकारी ली गई । ज्ञात हो की अस्थाई तहसील कार्यालय भवन नगर पंचायत अर्जुन्दा के सामुदायिक भवन में संचालित है। तहसील भवन की वासरूम में आवश्यक साफ-सफाई के लिए नगर पंचायत अर्जुन्दा से कराने एसडीएम गुण्डरदेही व तहसीलदार अर्जुन्दा को निर्देशित किया। कलेक्टर ने नवीन तहसील कार्यालय भवन के लिए चयनित अर्जुन्दा से मटेवा रोड पर स्थित भूमि का मौके पर जाकर निरीक्षण किया एवं भवन निर्माण की प्रक्रिया के संबंध में आवश्यक जानकारी लेकर तत्काल भवन निर्माण की प्रक्रिया को प्रारंभ करने एसडीएम गुण्डरदेही एवं एसडीओ पीडब्ल्यूडी को निर्देशित किया । इस दौरान गुण्डरदेही अनुविभागीय अधिकारी भूपेंद्र अग्रवाल तहसीलदार गुण्डरदेही अश्वन कुमार पुसाम अर्जुन्दा तहसीलदार सुश्री ममता टावरी एवं राजस्व निरीक्षक अनुसूइया देवांगन एवं अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित थे।
सी एन आई न्यूज के लिए गुण्डरदेही से भानु साहू की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.