मध्यप्रदेश
अवैध रेत का परिवहन करते ट्रेक्टर ट्राली जप्त।
बिरसा व बैहर पूर्व वनपरिक्षेञ में चल रहा है अवैध रेत उत्खनन का खेल
बिरसा।यूं तो अवैध रेत का उत्खनन पूरे बालाघाट जिले में बेरोकटोक से हो रहा है जिससे रेत माफिया मालामाल हो रहे हैं और क्षेत्र की जनता कंगाल हो रही है।सूत्रों से खबर मिली है कि क्षेत्र में रेत माफियाओं अवैध रेत उत्खनन में हजार रुपया प्रति ट्रैक्टर का खर्चा आता है जिसको रुपया पांच से छः हजार में बेच रहे हैं जिससे उनको शुद्ध मुनाफा हो रहा है और जनता लूट रही है।
यही कारण है कि रेत का अवैध कारोबार क्षेत्र में फलफूल रहा है जिसको कहीं न कहीं जिम्मेदार अधिकारी संरक्षण दे रहे है। जिसको छुपाने के लिये कभी काल अवैध रेत से भरे वाहनों को जप्त भी किया जाता है।इसी कड़ी में कल शाम रेत से भरा एक ट्रैक्टर ट्रॉली जप्त किया गया।
बैहर पूर्व वनपरिक्षेञ अंतर्गत ग्राम चक्रवाही में 21/03/2021 के शाम को अवैध रेत से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली को ग्रामीणों की मदद से वनविभाग ने जप्त किया है।जानकारी के अनुसार भोजस पटले पिता भागचंद पटले उम्र 26 वर्ष निवासी चक्रवाही कल शाम करीब पांच बजे बगनीकछार बंजर नदी से अवैध रेत का उत्खनन करते हुए देखा गया।जिसकी जानकारी ग्रामीणों ने वनविभाग को दिया।वनविभाग ने ट्रैक्टर ट्रॉली को कब्जे में लेकर पूछताछ की जिसमें रायल्टी लहंगाकन्हार की पाई गई और रेत का उत्खनन बंजर नदी से किया जा रहा था जिसके ऊपर कार्यवाही कर जप्तीनामा बनाया गया।
सी एन आई न्यूज के लिये ब्यूरो रिपोर्ट ।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.