मध्यप्रदेश
मुरैना
अम्बाह तहसील में हुई बे मौसम बारिश से लोगो की गेंहू एवं सरसों की फसल बर्वाद
मुरैना जिले की अम्बाह तहसील में हुई बे मौसम बारिश से किसानों की आफत आ गयी हैं लगभग सभी गांव में किसानों की फसल बर्बाद हुई हैं इसी फसल के लिए किसानों ने ठंड में अपने खेतों पर झोपड़ी डाल कर जंगली जानवर एवं गायों से फसलों की रखवाली की उस पर आज कुदरत की ऐसी मार पड़ी की किसानों के रोने पड़ गए उसकी वजह वे मौसम हुई बारिश से उनकी फसलो का खेतो में चादर से बिछ गया है कुछ गांव में तो अत्यधिक बारिश हुई इसकी वजह से वहाँ नुकसान ज्यादा हुआ है वो गांव है कुथियाना बीलपुर घेर पीपरीपुरा नीवरीपुरा डंडोली आदि गांव में तेज बारिश हुई जिससे किसानों की गेंहू सरसों की फसल वर्वाद हो गयी हैं
कुथियाना गांव के किसान जितेंद्र सिंह तोमर जी का कहना है की 70% हमारे गांव की गेंहू की फसल नुकसान हुई हैं कुछ खेतों में गेहूं पड़ गए है लेकिन गिरने के बाद उसमें कुछ नही होता हैं क्योंकि गेंहू खड़ा नही होगा तो उसमें दाना भी नही पड़ेगा
ऐसे ही सभी क्षेत्रों के किसानों का कहना है कि हमारे गेंहू की फसल पूरी तरह से खत्म ही हो गयी हैं अब तो उसमें न के बराबर गेंहू होंगे ।
सी एन आई न्यूज के लिये मुरैना से बीरेंद्र सिंह परिहार की रिपोर्ट




















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.