गुण्डरदेही । बोरगहन ( फुंडा ) चौक मे मंगलवार को दोपहर एक बजे के आसपास एक होडा कंपनी का कार सीजी 07 एडब्लु 7931 साइकल चालक को बचाने के चक्कर मे बिजली खंभे से जा टकराई जिससे कार का सामने हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है । हालांकि कार मे बैठे लोगो को कोई चोट नही आई है । कार चालक ने बताया कि धमतरी से एक व्यापारी को लेकर खैरागढ़ जा रहे थे इस दौरान बोरगहन चौक के पास सायकल चालक को बचाने के चक्कर मे कार का बैलेंस बिगड़ गया और सीधे लोहे के बिजली खंभे से टकरा गई । कार की ठोकर से लोहे की बिजली खंभा क्षतिग्रस्त हो गया है । वहा पर मौजूद लोगो ने बताया कि कार की रफ्तार काफी तेज थी । जिससे बड़ी घटना होते होते टली ।
सी एन आई न्यूज के लिए गुण्डरदेही से भानु साहू की रिपोर्ट




















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.