गुण्डरदेही । अर्जुन्दा टीआई कुमार गौरव के निर्देशन मे 4 व 5 फरवरी की दरम्यानी रात पुलिस पेट्रोलिंग टीम को अर्जुन्दा नगर मे गश्त के लिए भेजा गया । उसी दिन मध्यरात्रि को लगभग दो बजे अर्जुन्दा नगर के एसबीआई बैंक मे एटीएम मशीन के अंदर किसी अज्ञात व्यक्ति अंदर घुसकर एटीएम मशीन को कटर मशीन व वेल्डिंग मशीन से काट रहा था । जिसे पकड़ने थाना प्रभारी कुमार गौरव व थाना स्टाफ द्वारा आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ा गया । आरोपी से पूछताछ करने पर अपना नाम प्रीतम मारकंडे पिता दीपक मारकंडे उम्र 25 वर्ष ग्राम सिकोसा थाना गुण्डरदेही बताया गया । आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह बैंको के एटीएम मशीन को कैसे काटना है ।
इसका तरीका उन्होंने यूट्यूब पर देख कर सीखा आरोपी ने पुरे जिले के सभी क्षेत्रों में लगे एटीएम मशीन एवं बैंको की रेकी कर चुका था । उन्होंने एक दिन पहले अर्जुन्दा एसबीआई एटीएम का फोटो खींच कर ले गया था । जिसके बाद उनका पहला टारगेट अर्जुन्दा के एटीएम को निशाना बनाकर लुटने का था इधर अर्जुन्दा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 457 380 व 511 का मुकदमा कायम कर जेल भेजा गया वही आरोपी से उपयोग किए गए वेल्डिंग मशीन मार्बल कटर मशीन चार नग चार मेटल कटर इलेक्ट्रॉनिक बोर्ड वेल्डिंग राड 2 नग हथोड़ा अन्य औजार व मोटरसाइकल जप्त किया गया । टीआई कुमार गौरव साहू ने बताया कि आरोपी द्वारा पूर्व में भी देवांगन कंप्यूटर शॉप सिकोसा में दुकान के पीछे का दरवाजा कटर मशीन से काटकर कंप्यूटर मॉनिटर यूपीएस लैपटॉप प्रिंटर जिओ वाईफाई डिवाइस चोरी कर ले गया था जिस पर थाना गुण्डरदेही ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था ।
सी एन आई न्यूज के लिए गुण्डरदेही से भानु साहू की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.