दंतेवाड़ा:- पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज सुन्दरराज पी .के कुशल मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक डॉ . अभिषेक पल्लव एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा यू.उदय किरण , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा राजेन्द्र जयसवाल के निर्देशानुसार जिले में चलाए जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत् दिनांक 11.04.2021 को लगभग समय 14:00 बजे थाना कटेकल्याण क्षेत्रान्तर्गत ग्राम गादम , जंगमपाल के जंगल - पहाड़ी में 20-25 सशस्त्र माओवादियों की उपस्थिति की मूखबिर सूचना पर तत्काल डीआरजी दन्तेवाड़ा का लगभग 45 का बल रवाना हुये थे । गश्त सर्चित करते हुए ग्राम गादम , जंगमपाल के जंगल - पहाड़ी के पास पहुंचे थे कि पूर्व से घात लगाये अज्ञात माओवादियों के द्वारा पुलिस पार्टी को आते देख जान से मारने एवं हथियार लूटने की नियत से अंधाधुध फायरिंग किया गया । पुलिस पार्टी द्वारा तत्काल सतर्कता , सजगता बरतते हुए आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग किया गया । माओवादियों द्वारा पुलिस पार्टी को भारी पडता देख जंगल पहाडी का आड लेकर भाग गये । मुठभेड़ बाद घटना स्थल का सतर्कता पूर्वक सर्टिंग करने पर 01 पुरुष माओवादी का शव मिला जिसकी पहचान वेट्टी हुंगा मिलिशिया कमांडर के रूप में हुई मुठभेड़ में अन्य नक्सलियों के मरने एवं घायल होने की संभावना है । घटना स्थल का बारीकी से सचिंग करने पर घटना स्थल से लगभग 02 कि.ग्रा.का आईईडी 01 नग , 8 एमएम पिस्टल 01 नग , भरमार बंदूक 01 नग , पिठू 02 नग , तीर 06 नग , धनुष 01 नग , फटाके , दवाईयाँ एवं दैनिक उपयोगी सामाग्री बरामद किया गया । थाना कटेकल्याण में माओवादी वेट्टी हुंगा मिलिशिया कमांडर के विरूद्ध अपराध क्रमांक 12/2016 धारा 147,148,149,307 भादवि . 25,27 आर्स एक्ट एवं 3,5 वि.प.अधि . एवं अपराध क्रमांक 05/2021 धारा 147,148,149,302,506 भादवि . 25,27 आर्स एक्ट 13 ( 1 ) , 38 ( 2 ) , 39 ( 2 ) वि.वि.कि. अधिनियम की अपराध दर्ज है । छ 0 ग 0 शासन की नई ईनाम पॉलिसी के तहत् मिलिशिया कमाण्डर वेट्टी हुंगा के ऊपर 01 लाख रूपये एवं पुलिस अधीक्षक दंतेवाड़ा के द्वारा 10,000 / - रूपये का ईनाम घोषित है
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.